जयपुर. विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित आगामी बजट पर सुझाव बैठक में राजस्थान श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के नेतृत्व में केंद्रीय श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों एवं इंटक संगठन के साथियों के साथ मजदूर और कर्मचारियों की मांगों से संबंधित बजट सुझाव पत्र दिए. इस अवसर पर अपने संबोधन में श्रीमाली ने कहा कि पूंजी और पसीना के निवेश से ही प्रदेश का विकास होता है अतः उद्योग संगठनों की बातों को जिस तरीके से सुना जाता उस तरीके से श्रम संगठनों की बातों को भी सरकार को सुनकर संतुलन बनाना चाहिए जिससे प्रदेश में अच्छा औद्योगिक वातावरण विकसित हो सके और मुख्यमंत्री की मंशा है कि आगामी बजट सभी की राय से बने ताकी सभी वर्ग लाभान्वित हो सकें. एटक के डी के छंगानी, कुणाल रावत, सीटू के रविंद्र शुक्ला, भंवर सिंह, एचएमएस के मुकेश माथुर, इंटक के घासी लाल शर्मा, बजरंग लाल मीणा, रामअवतार स्वामी, असीम खान, रामप्रसाद गुर्जर, शंभू सिंह, जबर सिंह, आरसीटू के रामपाल सैनी आदि उपस्थित रहे.
प्री बजट मीटिंग आयोजित....
श्रम भवन सभागार, जयपुर में राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली की अध्यक्षता में श्रमिक एवं कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की प्री बजट मीटिंग आयोजित हुई, जिसमें सभी ने अपने सुझाव और विचार व्यक्त किए. मीटिंग में बिजली विभाग के बजरंग लाल मीणा, राम अवतार स्वामी रोड़वेज के आलोक दुबे और देवकरण चौधरी, पीडब्ल्यूडी के घासी लाल शर्मा, जलदाय विभाग के संजय सिंह शेखावत, स्वामी, एम.ई.एस. के धर्मपाल सिंह मान,जिला इंटक ग्रामीण के अध्यक्ष जीवनराम गुर्जर, शहर अध्यक्ष असीम खान,नंद सिंह राजावत सिटी पैलेस, असंगठित के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रकाश गुर्जर और जेसीटी एल.के अध्यक्ष राम कुंवर बिश्नोई, महामंत्री दातार सिंह, युथ इंटक जिलाध्यक्ष, जयपुर कृष्णा शर्मा आदि ने अपने सुझाव रखे.
गुजरात विधानसभा चुनाव में दक्षिण राजस्थान की बड़ी भूमिका है, शराब की तस्करी बड़ा मुद्दा है!
Pollution: दिल्ली के जानलेवा प्रदूषण के लिए केंद्रीय मंत्री ने पंजाब और राजस्थान को ठहराया जिम्मेदार
राजस्थान महिला आयोग का बड़ा फैसला: झूठे आरोप लगाने वाली महिलाओं पर दर्ज होगी एफआईआर
Leave a Reply