जबलपुर. सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट जबलपुर में रिटायर स्टेशन मास्टर बीएस परिहार के इसी वर्ष शतायु (100 वर्ष) होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह रिटायर्ड रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप अरविन्द पाण्डेय एपीओ वेलफेयर जबलपुर मंडल की तरफ से उपस्थिति हुये.
रिटायर्ड रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने बताया कि पूरे पश्चिम मध्य रेल में बीएस परिहार को प्रथम शतायु रेलकर्मी होने का गौरव प्राप्त हुआ है. बीएस परिहार ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे, जिसे वर्तमान में मध्य रेल के नाम से जाना जाता है, में 17 नवंबर 1940 में भर्ती हुए थे और 30 जून 1980 को रिटायर हुए. उन्हें पहली पोस्टिंग भुसावल में मिली थी, उसके बाद नागपुर सेन्ट्रल रेलवे बनने पर झांसी में पदस्थ रहे. इसके बाद जबलपुर में सीएमवाय यार्ड में पदस्थ रहते हुए रिटायर हो गए.
सम्मान समारोह में देवेंद्र सिंह, नवीन लिटोरिया, केजी गोस्वामी, एमएस शुक्ला, मैडम गुप्ता, जीएल डेहरिया सहित करीब 50 रिटायर्ड रेल कर्मचारी उपस्थित रहे. सभी ने उनका फूल माला से स्वागत किया और दीर्घायु होने के कामना की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर रेलवे स्टेशन को मिला ईट राइट का दर्जा, यात्रियों को मिलेगा गुणवत्ता भोजन की गारंटी
झारखंड में रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर बड़ा नक्सली हमला, दर्जनों वाहन में लगाई आग
RPF ने अवैध ई-टिकट बनाने वाले दलालों पर कसा शिकंजा, 340 रेलवे ई-टिकटों को किया जब्त
Leave a Reply