वाशिंगटन. अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए चीन के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है और चीन की दिग्गज टेक कंपनियों के दूरसंचार उपकरणों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिका ने चीनी कंपनियों हुआवेई, जेडटीई सहित पांच चीनी कंपनियों द्वारा बनाए गए संचार उपकरणों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एफसीसी यानी यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन ने कहा कि आज हमने अमेरिका में आयात या बिक्री के लिए अधिकृत होने से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अस्वीकार्य जोखिम माने जाने वाले संचार उपकरणों को प्रतिबंधित करने वाले नए नियमों को अपनाया है. यह नियम हुआवेई और जेडटीई के अलावा चीन के सर्विलांस उपकरण निर्माता दहुआ टेक्नोलॉजी कंपनी, वीडियो सर्विलांस फर्म हांग्जो हिकविजन डिजिटल टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड और टेलीकॉम्स फर्म हाईटेरा कम्युनिकेशन्स कॉर्प प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाए गए उपकरणों की बिक्री या आयात पर रोक लगाता है.
अमेरिका के इस फैसला के मतलब है कि अब ये पांचों कंपनियां न तो चीन से माल मंगवाकर अमेरिका में बेच सकती हैं और न ही इनके प्रोडक्ट को अमेरिका में बिक्री के लिए मंजूरी मिलेगी. चीन की दिग्गज टेक कंपनियों पर अमेरिका ने ऐसे वक्त में हथौड़ा चलाया है, जब चीन के साथ उसके संबंध और भी अधिक बिगड़ते जा रहे हैं. अमेरिका को आशंका है कि बीजिंग अमेरिकियों की जासूसी करने के लिए चीनी तकनीकी कंपनियों का उपयोग कर सकता है.
एफसीसी की अध्यक्ष जेसिका रोसेनवर्सेल ने एक बयान में कहा कि ये नए नियम अमेरिकी लोगों को दूरसंचार से जुड़े राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों से बचाने के लिए चल रहे हमारे कार्यों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. हालांकि अमेरिका के इस एक्शन पर हुआवेई ने कमेंट करने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं, जेटीई, दहुआ, हिकविजन और हाईटेरा ने भी इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हुई ट्विटर पर वापसी, अकाउंट हुआ एक्टिवेट
रूस का पोलैंड हमला: 2 नागरिकों की मौत, अमेरिका अलर्ट, बाइडन ने बुलाई G7 देशों की इमरजेंसी बैठक
बीएलएस इंटरनेशनल ने अमेरिका, मैक्सिको में शुरू किए वीसा सेंटर
बिहार के गया में उगाये जायेंगे काले आलू, अमेरिका से 1500 रुपए किलो मंगवाया बीज
अमेरिका के डलास में एयर शो में टकराए दो सैन्य विमान, हादसे में 6 लोगों की मौत की आशंका
Leave a Reply