धनबाद. झारखंड के धनबाद में जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा चौक के समीप बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन का कैश बॉक्स चोर ले उड़े. स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी तब मिली, जब एटीएम से नगद निकालने पहुंचे. स्थानीय लोग घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की.
बताया जाता है कि शनिवार को कंपनी द्वारा साढ़े 10 लाख रुपये कैश एटीएम में डाला गया था. दो दिनों में एटीएम से कितना पैसे की निकासी हुई है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. जांच के बाद पता चलेगा कि मशीन में कितना कैश था. फिलहाल, पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह दल बल के बाद पहुंचे और एटीएम मशीन का जायजा लिया. स्थानीय लोगों ने एटीएम मशीन से कैश बॉक्स चोरी होने की खबर बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी को शाम को दे दी थी. बैंक प्रबंधक द्वारा एटीएम मशीन में पैसा डालने वाले एजेंसी के अधिकारी को मामले की जानकारी दी है. फिलहाल, पुलिस भी मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-झारखंड में रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर बड़ा नक्सली हमला, दर्जनों वाहन में लगाई आग
झारखंड: धनबाद में CISF और कोयला चोरों के बीच हुई मुठभेड़ में चार की मौत, दो घायल
झारखंड के सीएम सोरेन पर ED का शिकंजा, माइनिंग केस में भेजा समन
झारखंड: दुमका हाइवे पर बस से टकराने के बाद गैस टैंकर में हुआ विस्फोट, हादसे में दो लोगों की मौत
झारखंड: सॉफ्टवेयर इंजीनियर का अपहरण कर 10 लोगों ने किया गैंगरेप
Leave a Reply