Stock Market में तेजी जारी, फिर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

Stock Market में तेजी जारी, फिर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

प्रेषित समय :18:34:12 PM / Tue, Nov 29th, 2022

नई दिल्ली. शेयर मार्केट आज लगातार छठे सत्र में हरे निशान पर बंद हुआ है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 177.04 अंक (0.28 फीसदी) बढ़कर 62,681.84 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी ने 55.30 अंकों (0.30 फीसदी) की छलांग लगाई और 18618.05 पर बंद हुआ. गौरतलब है कि दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स और निफ्टी ने आज भी दिन के कारोबार में नया कीर्तिमान स्थापित किया. इंट्रा-डे में सेंसेक्स ने अपना सर्वोच्च स्तर 62887.40 छुआ. वहीं, निफ्टी ने भी 18678.10 के साथ नया रिकॉर्ड बनाया.

मंगलवार को सेंसेक्स की शुरुआत 143 अंकों की गिरावट के साथ 62,362 पर हुई थी. वहीं, निफ्टी 11 अंकों की गिरावट के साथ 18,552 पर खुला था. हालांकि, शुरुआती मुनाफावसूली के बाद एक बार फिर निवेशकों ने खरीदारी शुरू की और दिन के कारोबार में दोनों इंडेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. इससे पहले सोमवार को भी कमोबेश बाजार की यही स्थिति रही थी. मार्केट की शुरुआत कल भी गिरावट के साथ हुई थी लेकिन दिन के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई बनाया था.

यह है बाजार में तेजी का कारण

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के नरेंद्र सोलंकी ने कहा है कि एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल स्टॉक्स में आज भारी खरीदारी देखने को मिली. बाजार को इस बात से समर्थन मिला की विदेशी निवेशकों ने नवंबर के महीने में अभ तक 32,344 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया है और फिर से नेट बायर्स बन गए हैं. उधर एलकेपी सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च एस. रंगनाथन ने कहा कि दिसंबर 2021 के बाद से कच्चा तेल अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि एफएमसीजी में हुई खरीदारी के कारण 287 लाख करोड़ रुपये के साथ बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है.

कहां हुई सर्वाधिक खरीदारी

आज एफएमसीजी के अलावा निफ्टी मेटल व फार्मा के साथ लगभग सभी इंडेक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. वहीं, निफ्टी रियल्टी, ऑटो और ऑयल गैस इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुआ. आज हिन्दुस्तान यूनिलीवर (4.39), जेएसडब्लू (2.16), सिप्ला (1.85), हीरोमोटोकॉर्प (1.74) और सनफार्मा (1.52) सर्वाधिक मुनाफे वाले शेयर रहे. दूसरी ओर इंडसइंड बैंक (-1.49), कोल इंडिया (-1.44), बजाज फिनसर्व (-1.20), आयशर मोटर्स (-0.91) और पावरग्रिड (-0.81) ने निवेशकों का सर्वाधिक नुकसान कराया. उपरोक्त दी गई संख्याएं फीसदी में हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट विजयादशमी से पहले मना जश्न, सेंसेक्स 1,270 अंक उछला, निफ्टी 387 प्वाइंट्स की बढ़त पर बंद

शेयर मार्केट में हाहाकार: निवेशकों के 4 दिन में 13 लाख करोड़ डूबे, सेंसेक्स 954 अंक लुढ़का

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 260 अंकों की गिरावट, निफ्टी ने भी गोता लगाया

शेयर मार्केट लगातार दूसरे दिन उछाल, सेंसेक्स 455 अंक उछला, निफ्टी 18000 के पार बंद

शेयर मार्केट में हरियाली: सेंसेक्स 322 अंक उछला, 17,900 के पार बंद हुआ निफ्टी

Leave a Reply