शेयर मार्केट विजयादशमी से पहले मना जश्न, सेंसेक्स 1,270 अंक उछला, निफ्टी 387 प्वाइंट्स की बढ़त पर बंद

शेयर मार्केट विजयादशमी से पहले मना जश्न, सेंसेक्स 1,270 अंक उछला, निफ्टी 387 प्वाइंट्स की बढ़त पर बंद

प्रेषित समय :16:32:48 PM / Tue, Oct 4th, 2022

नई दिल्ली. विजयादशमी से एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है. आज सेंसेक्स ने 1,270 अंकों अधिक का उछाल लिया है तो निफ्टी भी लगभग 400 अंक तेज रहा है. कल (सोमवार 3 अक्टूबर) भारतीय बाजार 1 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए थे, लेकिन बीती रात अमेरिकी बाजारों में आई तेजी ने एशियन बाजारों में भी जोश भर दिया. एशियन बाजारों में केवल हैंगशेंग और शंघाई कंपोजिट में हल्की गिरावट दिखी, लेकिन बाकी बाजार हरे निशान में ही रहे.

आज मंगलवार को सेंसेक्स 1,276.66 अंकों (2.25 फीसदी) की बढ़त के साथ 58,065.47 पर बंद हुआ है. निफ्टी में 387 अंकों (2.29 फीसदी) का जबरदस्त उछाल आया और यह 17,274.30 पर बंद हुआ. तेजी के सिरमौर रहे बैंक निफ्टी में 1,080.45 अंक (2.84 फीसदी) की बढ़ोतरी हुई और यह 39,110.10 पर बंद हुआ है.

शेयर बाजार में देखी गई आज तेजी के मुख्य कारणों में वॉल स्ट्रीट में तेजी, ब्रिटेन में टैक्स में कटौती की योजना, ग्लोबल बाजारों के सेंटीमेंट में सुधार और यूएस बॉन्ड यील्ड्स का शांत होना और पाउंड में रैली को माना जा रहा है.

एफआईआई की हो सकती है एंट्री!

जिओजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वीके विजयकुमार का कहना है कि बाजार का इस तरह का रिस्पॉन्स (तेजी से बढऩा और गिरना), वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी से हो रहे बदलावों की वजह से है. डॉलर और यूएस बॉन्ड यील्ड के कमजोर पडऩे से बाजार का नियर-टर्म में सेंटीमेंट पॉजिटिव हुआ है. यदि यह ट्रेंड जारी रहा तो एफआईआई फिर से भारतीय बाजार में पैसा लगाने के लिए आएंगे और सस्ते हो चुके स्टॉक्स को खरीदेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 260 अंकों की गिरावट, निफ्टी ने भी गोता लगाया

शेयर मार्केट लगातार दूसरे दिन उछाल, सेंसेक्स 455 अंक उछला, निफ्टी 18000 के पार बंद

शेयर मार्केट में हरियाली: सेंसेक्स 322 अंक उछला, 17,900 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 168 अंक गिरा, निफ्टी 17,624 पर बंद

शेयर मार्केट ने शुरुआती बढ़त गंवाई, सेंसेंक्स 49 अंक लुढ़का, निफ्टी 17,655 पर बंद

Leave a Reply