पंजाब: सीएम भगवंत मान के आवास के बाहर विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, मजदूरों की यह है मांग

पंजाब: सीएम भगवंत मान के आवास के बाहर विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, मजदूरों की यह है मांग

प्रेषित समय :20:37:28 PM / Wed, Nov 30th, 2022

संगरूर. मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर स्थित आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. आठ श्रमिक संघों के संयुक्त मोर्चे सांझा मजदूर मोर्चे के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने वेतन वृद्धि की मांग की है.

भगवंत मान आवास पर नहीं थे

हालांकि सीएम भगवंत मान अपने आवास पर नहीं थे. दरअसल आप नेता 1 दिसंबर से शुरू होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं.

पुलिस का लाठीचार्ज से इनकार

संगरूर में पटियाला-बठिंडा रोड के पास सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र हुए. मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च किया. प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई. संगरूर के एसएसपी सुरिंदर लांबा ने कहा कि यहां कोई लाठीचार्ज नहीं किया. विरोध शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने हाथापाई की. जिसके बाद पुलिस ने नियंत्रित किया. हमने उनकी मांगों का संज्ञान लिया है.

क्या है मजदूरों की मांग?

रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रमिकों ने मनरेगा के तहत न्यूनतम दैनिक मजदूरी को बढ़ाकर 700 रुपये करने और दलितों और अनुसूचित जातियों को पांच मरला भूखंडों के वितरण की मांग की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वीवीआईपी की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को आर्मी से मिलेगी कमांडो ट्रेनिंग

पंजाब की जेलों में गुप्तांगों में छिपा कर बैरकों तक कैदी अंगुली से छोटा मोबाइल फोन ले जा रहे, प्रशासन की बढ़ी टेंशन

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पंजाब के 4 नेताओं को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी एक्स कैटेगरी सुरक्षा

पंजाब पुलिस ने किया आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, हथियार और नकदी सहित 2 आतंकवादी गिरफ्तार

पंजाब भूकंप से फिर डोली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई तीव्रता

Leave a Reply