दिल्ली. बेन स्टोक्स की अगुआई में इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार को शुरू हुई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 506 रन बना लिए हैं.
पहले दिन सिर्फ 75 ओवर का ही खेल हुआ. इंग्लिश टीम ने 6.74 के रन रेट से रन बनाए. इससे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा लगाया जा सकता है. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले दिन 500 रन नहीं बने थे. इंग्लैंड की ओर से 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा.
इससे पहले 1910 में ऑस्ट्रेलिया में सिडनी में खेले गए टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दिन सबसे अधिक 494 रन बनाए थे. इस तरह से इंग्लिश टीम ने 112 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. तब ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों ने पहले दिन शतक लगाए थे.
टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 145 साल पहले 1877 में हुई थी. ओवरऑल सिर्फ 5वीं बार ऐसा हुआ है, जब एक दिन में 500 या उससे अधिक रन बने हैं. एक दिन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम है. उसने 1936 में मैनचेस्टर में खेले गए मैच के दूसरे दिन भारत के खिलाफ 588 रन बनाए थे.
इसके अलावा इंग्लैंड ने 1924 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 522, श्रीलंका ने 2002 में बांग्लादेश के खिलाफ 509, इंग्लैंड ने ही 1935 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 508 रन बनाए थे. अब रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा किया. पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार किसी टीम ने एक दिन में 500 रन बनाए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच: टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, इंग्लैंड 284 रन पर ढेर, सिराज ने झटके 4 विकेट
Ashes Series: इंग्लैंड ने ड्रॉ करवाया चौथा टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3-0 से आगे
जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच: साउथ अफ्रीका 229 पर ऑलआउट, शार्दूल ठाकुर ने लिए 7 विकेट, शमी को दो सफलता
सेंचुरियन टेस्ट मैच: भारत 327 पर आल आउट, अफ्रीकी कप्तान 1 रन पर आउट
दक्षिण अफ्रीका में भारत की राह हुई आसान, स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक दो टेस्ट मैच से बाहर
Leave a Reply