पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में कभी चाचा, कभी मामा, कभी माफी मांगकर तो कभी आर्शीवाद देने के बहाने गले लगकर लोगों के जेब से रुपए चोरी करने वाले शातिर बदमाश अरुण जाट को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अरुण जाट नामक शातिर बदमाश ने देर रात 12 बजे के लगभग अरविंद कुमार जैन व उनके परिचित संजीव गुप्ता से माफी मांगते हुए दोनों के जेब से रुपए चोरी कर लिए थे.
पुलिस के अनुसार जवाहर गंज कोतवाली क्षेत्र निवासी अरविंद कुमार जैन उम्र 54 वर्ष अपने दोस्त संजीव गुप्ता के साथ सिविक सेन्टर से घर आने के लिए निकले. जब वे तिलकभूमि तलैया से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान मोटर साइकल से ओवरटेक करते हुए एक युवक आया और कहा कि कट मारकर निकले, आज मेरी जान बच गई. तभी एक शातिर बदमाश अरुण जाट बाईक से आया, जिसने अरविंद व संजीव से लिपटकर माफी मांगते हुए जेब से 15 हजार 500 रुपए निकाल लिए. दोनों पर्स में 3 एटीएम, आरसी कार्ड, पेनकार्ड व भी चोरी कर लिया. इस मामले को कोतवाली थानाप्रभारी अनिल गुप्ता ने गंभीर से लेते हुए अरुण जाट को सरगर्मी से तलाश कर हिरासत में ले लिया. जिसने पूछताछ में घटना करना बताया. पुलिस ने आरोपी अरुण जाट के कब्जे से दस हजार रुपए नगद व मोटर साइकल बरामद कर ली है.
इस तरह से कई घटनाएं कर चुका है शातिर बदमाश-
कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि अरुण जाट द्वारा इस तरह की कई घटनाएं की गई है, इसके खिलाफ ओमती थाना में 5, बेलबाग 5, लार्डगंज एक, गोरखपुर एक, गोराबाजार में एक प्रकरण दर्ज है.
जबलपुर के एमबीए स्टूडेंट से भोपाल में एक शादी समारोह में धुलवाए बर्तन, बिन बुलाए खाना खाने पहुंच गया
जबलपुर में बैंक कर्मी युवती के साथ सहकर्मी ने किया बलात्कार..!
जबलपुर में लोडिंग वाहन के कुचलने से अधेड़ की मौत..!
Rail News: जबलपुर से पुणे, रीवा-मुंबई ट्रेन के फेरों में विस्तार, अब इस तारीख तक चलेगी
Leave a Reply