एमपी के सीएम ने कहा देश में समान नागरिक संहिता लागू होना चाहिए, कई बदमाश जमीन के लिए आदिवासी बेटियों से कर रहे शादी

एमपी के सीएम ने कहा देश में समान नागरिक संहिता लागू होना चाहिए, कई बदमाश जमीन के लिए आदिवासी बेटियों से कर रहे शादी

प्रेषित समय :20:53:21 PM / Thu, Dec 1st, 2022

पलपल संवाददाता, सेंधवा, भोपाल. देश में समान नागरिक संहिता लागू होना चाहिए, इसके लिए जल्द ही कमेटी का गठन किया जाएगा. उक्ताशय की बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सेंधवा बडवानी के चाचरिया गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही. इस मामले को लेकर कांग्रेससजनों ने कहा कि यह चुनावी बातें है, चुनाव तक ही याद रहेगी, बाद में भाजपा इसे भूल जाएगी.

सीएम श्री चौहान ने आगे कहा कि कई बार बड़े बड़े खेल भी होते है, स्वयं जमीन नही ले सकते ते किसी आदिवासी के नाम पर जमीन ले ली, कई तो ऐसे भी है जो आदिवासी बेटी से शादी करके जमीन उसके नाम से ले लेते हैं. वही कुछ सरपंच का चुनाव लड़वा देते हैं, शादी कर ली है तुम सरपंच बन जाओं मै रुपया खाऊ. अब मामा ऐसे लोगों को छोड़ेगा नहीं. आज मैं अलख जगाने आया हूं. मैं इस बात का पक्षधर हूं कि भारत में अब समय आ गया है कि एक समान नागरिकता संहिता लागू होना चाहिए. एक से ज्यादा शादी कोई क्यों करे, एक देश में दो विधान क्यो चले, एक ही होना चाहिए. मैं मध्यप्रदेश में कमेटी बना रहा हूं. समान नागरिक संहिता एक पत्नी रखने का अधिकार है तो एक ही पत्नी सबके लिए होना चाहिए.

कांग्रेस ने कहा ये चुनावी घोषणा है-
सीएम शिवराजसिंह चौहान के भाषण के बाद कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह चुनाव घोषणा है. भाजपा के पास उपलब्ध्यिों को बताने के नाम पर कुछ नहीं है, इनका रिपोर्ट कार्ड जीरों है. अगले साल चुनाव है इसलिए मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों की ओर से इस तरह के बयान दिए जा रहे है. जिससे धु्रवीकरण का माहौल बने. कांग्रेस पार्टी तो शुरुआत से ही महिला और पुरुषों को समान अधिकार देने की पक्षधर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर न्यू लाइफ स्पेशिलिटी अस्पताल अग्निकांड, 10 की मौत, 13 अत्यंत गंभीर, सीएम शिवराजसिंह चौहान ने की घोषणा, मृतक के परिजनों 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

सीएम शिवराजसिंह चौहान के निर्देश मिलते ही जबलपुर में हुक्का बार कैफे में पुलिस का छापा, लम्बे समय से उड़ाया जा रहा था धुआं, देखे वीडियो

सीएम शिवराजसिंह चौहान के रोड शो में चक्कर खाकर गिरे सांसद, खुली जीप में सवार रहे

जबलपुर के विकास में नहीं होगी रुपयों की कमी: मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंट-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को किया संबोधित

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने जबलपुर में महापौर-पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में किया रोड-शो, जगह जगह भव्य स्वागत

Leave a Reply