टेस्ट मैच में कमेंट्री के दौरान रिकी पोंटिंग की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में हुए भर्ती

टेस्ट मैच में कमेंट्री के दौरान रिकी पोंटिंग की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में हुए भर्ती

प्रेषित समय :17:48:53 PM / Fri, Dec 2nd, 2022

दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की तबीयत शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन कमेंट्री के दौरान अचानक खराब हो गई. उनको तुरंत ही अस्पताल ले जाना पड़ा.

प्रसारण टीम की तरफ से जानकारी दी गई है कि पोंटिंग की तबीयत खराब होने के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया है. वह आगे मुकाबले में आज के दिन में कमेंट्री के लिए उपलब्ध नहीं रहेगे. उनकी हालत स्थिर है और फिलहाल किसी तरह के कोई चिंता की बात नहीं है.

पोटिंग की तबीयत ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद बिगड़ी. पूर्व कप्तान को दिल का दौरा पडऩे की जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मैच में तीसरे दिन में आखिरी सेशन की कमेंट्री के लिेए पोंटिंग नहीं पहुंचे थे. उनको चक्कर जैसा लग रहा था और बेहद बेचैनी लग रही थी. पोंटिंग को असहज देखकर साथी कमेंटेटर ने उनके लिए मदद मंगवाई और पर्थ के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पांचवां टेस्ट मैच: इंग्लैंड को 378 रन का टारगेट, भारत की दूसरी पारी 245 रन पर सिमटी, पुजारा-पंत ने ठोंकी फिफ्टी

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच: टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, इंग्लैंड 284 रन पर ढेर, सिराज ने झटके 4 विकेट

जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच: साउथ अफ्रीका 229 पर ऑलआउट, शार्दूल ठाकुर ने लिए 7 विकेट, शमी को दो सफलता

Ashes Series: इंग्लैंड ने ड्रॉ करवाया चौथा टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3-0 से आगे

दक्षिण अफ्रीका में भारत की राह हुई आसान, स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक दो टेस्ट मैच से बाहर

सेंचुरियन टेस्ट मैच: भारत 327 पर आल आउट, अफ्रीकी कप्तान 1 रन पर आउट

Leave a Reply