उज्जैन. महाकाल की नगरी उज्जैन के महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने पर दो महिलाओं के डांस करने का वीडियो सामने आया है. दोनों मंदिर की सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात थीं. वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसी ने दोनों को निलंबित कर दिया है. साथ ही अब सुरक्षाकर्मियों के मोबाइल फोन रखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में काले कपड़े पहने दो सुरक्षाकर्मियों को फिल्मी गाने प्यार-प्यार करते और जीने के बहाने लाख पर डांस करते देखा जा सकता है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. वारयरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच कराई गई. जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.
इससे पहले भीसोशल मीडिया पर मंदिर और गर्भगृह के अंदर के वायरल हो रहे वीडियो ने हलचल मचा दी थी. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके जांच के आदेश दिए थे. उन्होंने कहा था कि मंदिर के अंदर इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. मामले पर उज्जैन एसडीएम संतोष टैगोर ने कहा कि सोशल मीडिया पर महिलाओं के डांस का वीडियो वायरल हुआ था. जांच करने पर पता चला कि दोनों मंदिर में सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात हैं. जांच के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उज्जैन: देश को मिला महाकाल कॉरिडोर, पीएम मोदी ने किया राष्ट्र को समर्पित
महाकाल के दर्शन किए बगैर रणबीर-आलिया के लौटने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह कहा
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने महाकाल की थाली वाले विज्ञापन पर मांगी माफी, दी सफाई
महाकाल ज्योतिर्लिंग, शिव जी का तीसरा ज्योतिर्लिंग कहलाता है !
उज्जैन: बाबा महाकाल को भस्मारती के दौरान बांधी गई सबसे पहली राखी, लगाया सवा लाख लड्डुओं का भोग
Leave a Reply