लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आज एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है. मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनावी मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने रघुराज शाक्य को मैदान में उतारा है. वहीं मतदान के बीच अखिलेश यादव ने निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि केवल मैनपुरी से ही नहीं, बल्कि रामपुर से भी शिकायतें आ रही हैं. वहां पर निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहा है, जब से हम वहां पर वोट मांग कर आए हैं, तब से वहां पर शिकायतें लगातार आ रही हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि रामपुर में किसी को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है. किसी को भी कहीं से निकलने नहीं दिया जा रहा है, जिनके पास आईडी है, उनको भी वोट के लिए वापस किया जा रहा है. रामपुर में जिस तरीके से खबरें आ रही हैं, उससे साफ लग रहा है कि पुलिस खुद मारपीट करने के लिए लगी हुई है. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हम मैनपुरी की बात करें तो यहां पर दबाव बनाया जा रहा है. नाम पूछकर अंदर जाने दिया जा रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस ऐसी भाषाओं का इस्तेमाल कर रही है कि उसको मैं यहां पर शेयर भी नहीं कर सकता हूं. बीजेपी सपा की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है. अधिकारी को मॉनिटरिंग करने के लिए बैठाया हुआ है. एक अधिकारी ने मुझे बताया कि मत पूछिए की कितना प्रेशर डाला जा रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के यहां पर कुछ नहीं है. मैनपुरी नेताजी की कर्मभूमि है. विरासत में नेताजी ने यहां पर विकास किया है. यह बात भारतीय जनता पार्टी को मालूम है. इस वजह से यहां पर भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है.
अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे नहीं पता मतदान शुरू होने के साथ से ही प्रशासन किसके इशारे पर काम कर रहा है, पता नहीं पुलिस को क्या ब्रीफिंग की गई है. सुबह से लगातार शिकायतें आई हैं और यह शिकायतें सिर्फ मैनपुरी लोकसभा सीट से नहीं बल्कि दूसरी सीट से भी आ रही हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमसीडी चुनाव: दिल्ली में 50 प्रतिशत हुआ मतदान, 7 दिसंबर को होगी मतगणना
गुजरात: शाही इमाम ने महिलाओं के चुनाव लडऩे पर जताया विरोध, कहा- ये इस्लाम के खिलाफ
MCD Election : बीजेपी का दावा- मतदाता सूची से कई नाम हटाए गए, चुनाव आयोग पहुंची पार्टी
शिवपाल यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा चुनावी चाचा
गुजरात विधानसभा चुनाव! हार-जीत से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि बीजेपी को कितने वोट मिलते हैं?
Leave a Reply