सोने-चांदी के दाम में आई तेजी, 108 रुपये महंगा हुआ सोना

सोने-चांदी के दाम में आई तेजी, 108 रुपये महंगा हुआ सोना

प्रेषित समय :12:09:04 PM / Wed, Dec 7th, 2022

दिल्ली. आज भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने का वायदा भाव 108 रुपये बढ़कर 53868 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत 226 रुपये बढ़कर 65640 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है.

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 0.40 डॉलर बढ़कर 1771.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. चांदी लगभग फ्लैट बनी हुई है. इसमें 0.05 डॉलर की बहुत मामूली तेजी है और ये 22.23 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है.

इससे पहले मंगलवार को घरेलू सराफा बाजार में सोने व चांदी के रेट में गिरावट दर्ज की गई थी. सोना 473 रुपये सस्ता होकर 53,898 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 1241 रुपये टूटकर 65,878 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 

जानकारों का कहना है कि अमेरिकी सर्विस सेक्टर के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों की वजह से फेडरल रिजर्व पर ब्याज दरों को ऊंचा रखने का दबाव बढ़ गया है, जिसकी वजह से सोने के रेट में नरमी दिख रही है. इंटरनेशन मार्केट में स्पॉट गोल्ड कल 1770.75 डॉलर प्रति औंस और चांदी 22.38 डॉलर प्रति औंस बिक रही थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोने के दाम में आया उछाल, चांदी की कीमत में तेजी

सोने का रेट बढ़कर 53 हजार के पार, चांदी भी 64 हजार के ऊपर

सोने के दाम में आया उछाल, चांदी के भाव भी बढ़े

Gold Price: फीकी पड़ी सोने की चमक, चांदी के भाव भी गिरे

सोने में लौटी चमक, चांदी फिर गई 61 हजार के पार

Leave a Reply