जबलपुर. जबलपुर रेल मंडल में बुधवार को रेलवे अधिकारियों के साथ उड़न दस्ते द्वारा दिन भर किये गये सरप्राइज टिकट जांच अभियान में अनियमित तथा बिना टिकट के यात्रा करते हुए चार सैकड़ा से अधिक लोगों को पकड़ा गया. इसके साथ ही छोटे स्टेशनों पर टिकट जांच की खबर से काउंटरों पर बड़ी संख्या में लोगों को टिकट लेते लाइन में लगा देखा गया.
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन ने बताया कि श्रोत सूचना पर एक दर्जन गाड़ियों में मंडल के चल टिकट निरीक्षकों ने सघन जांच अभियान चलाया था. इस जांच अभियान में 435 यात्रियों को पकड़ कर उनसे चार लाख 15 हजार रुपए से अधिक की राशि बतौर जुर्माना प्राप्त करके रेल राजस्व में जमा की गयी है.
सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज दुबे के नेतृत्व में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक नंदन कुमार सहित चल टिकट निरीक्षकों एस.एल.भारतीय, आर.के. पांडे, आर.एन. गर्ग, विनेश रजक, कमल सिंह, राकेश सिंह, अमन खान, राजेश दुबे, आशीष कुमार, महेश समन, विनय खरे की टीम ने जांच अभियान में शामिल रहे .उल्लेखनीय है कि जबलपुर रेल मंडल द्वारा गत नवम्बर माह में 66 हजार से अधिक यात्रियों को अनियमित टिकट अथवा बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ कर उनसे 5 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-UP News : इटावा रेलवे स्टेशन के अनाउंसमेंट माइक से डिंपल भाभी जिंदाबाद के जमकर नारे लगे
रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने किया WCR के पहले शतायु रेलकर्मी का सम्मान
रेलवे को परिचालन संबंधी दिक्कतों के चलते आज कैंसिल हुईं 167 ट्रेनें
Leave a Reply