जबलपुर में घमापुर के बाद अब अधारताल में पकड़े गए नशीले इंजेक्शनों के सौदागर..!

जबलपुर में घमापुर के बाद अब अधारताल में पकड़े गए नशीले इंजेक्शनों के सौदागर..!

प्रेषित समय :20:14:41 PM / Fri, Dec 9th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में घमापुर के बाद अब अधारताल की नेता कालोनी में नशे के सौदागरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए है. पुुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उक्त नशे के इंजेक्शन कहां से लाते है कौन इन्हे बेचने के लिए देता है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेता कालोनी अधारताल में रहने वाले राहुल उर्फ चूसा पिता राजकुमार झारिया उम्र 32 वर्ष व योगेश श्रेष्ठ पिता हरि श्रेष्ठ उम्र 20 वर्ष लम्बे समय से क्षेत्र में घूम-घूम कर नशीले इंजेक्शन बेचने का अवैध कारोबार कर रहे हैं. आज भी दोनों युवक क्षेत्र में घूम-घूम कर नशीले इंजेक्शन बेच रहे थे. इस बात बात की खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच व अधारताल पुलिस की टीम पहुंच गई. जिसे देख दोनों भाग निकले. पुलिस ने पीछा करते हुए राहुल उर्फ चूसा झारिया व योगेश श्रेष्ठ को पीछा करते हुए पकड़ लिया. जिनके पास रखे थैले की तलाशी ली गई तो थैले एवं बोरी में 445 नग पैकविल इंजैक्शन एवं 66 नग बुप्रेनोरफिन इंजेक्शन व बिक्री के 1240 रुपए बरामद किए गए. नशे के कारोबारियों के पकड़े जाने की खबर से नेता कालोनी क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 5/13 ड्रग्स एण्ड कन्ट्रोल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है. नशे के सौदागरों को पकडऩे में एसआई अनिल कुमार, प्रधान आरक्षक मोहनसिंह, आरक्षक पंकज, क्राइम ब्रांच के एएसआई वीरेन्द्रसिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, आरक्षक जयप्रकाश, राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही. गौरतलब है कि इससे पहले घमापुर पुलिस ने भी नशे के सौदागर को हिरासत में लेकर नशीले इंजेक्शन व बिक्री के रुपए बरामद किए थे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: जबलपुर में रेलवे की एक दिवसीय सरप्राइज जांच में चार सौ से अधिक यात्री बिना टिकिट पकड़ाए

जबलपुर एसपी की पहल: सीएम हैल्प लाइन-जन शिकायतों का शिविर लगाकर किया निराकरण, 141 मामले निराकृत

जबलपुर में नशीले इंजेक्शन का सौदागर गिरफ्तार, बिक्री के 1.46 लाख रुपए जब्त

Rail News : जबलपुर-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन की भी संचालन अवधि बढ़ाई

Rail News- भुसावल मंडल में मेगा ब्लाक, जबलपुर की यह ट्रेनें रद्द रहेगी, कुछ ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

जबलपुर में फेरी लगाकर नशीले इंजेक्शन बेच रहा युवक गिरफ्तार

Leave a Reply