पलपल संवाददाता, बैतूल. एमपी के बैतूल स्थित ग्राम मांडवी स्थित बोरवेल में गिरकर फंसे 6 वर्षीय बालक तन्मय की मौत हो गई. 39 फीट की गहराई में फंसे तन्मय को 84 घंटे बाद बाहर निकाला गया है. शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे. जहां से परिजनों, रिश्तेदारों से लेकर ग्रामीणों की आंखे नम हो गई. घर से निकली अंतिम यात्रा में पूरा गांव शामिल हुआ, ताप्ती घाट पर तन्मय का अंतिम संस्कार किया गया.
एमपी के मांडवी गांव में मंगलवार शाम 5 बजे के लगभग मांडवी गांव में 6 वर्षीय बालक तन्मय दूसरे बच्चों के साथ छिपा-छिपाई खेल रहा था. इस दौरान पड़ोसी के बोरवेल में गिर गया. बोरवेल में गिरते ही तन्मय ने आवाज लगाई, जिसपर परिजनों सहित अन्य लोग पहुंच गए. जिनकी सूचना पर आठनेर थाना की पुलिस पहुंच गई. इसके बाद पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी रेस्क्यू टीम लेकर पहुंच गए. जिन्होने बच्चे को बचाने के लिए प्रयास शुरु कर दिए गए. 39 फीट की गहराई में फंसे तन्मय को निकालने के लिए एनडीआरएफ, डीएसआरएफ के 61 जवानों सहित 200 लोग बचाव कार्य में लगे रहे. रेस्क्यू टीम ने समानान्तर 44 फीट गहरा गड्ढा खोदा इसके बाद9 फीट की हारिजेंटल सुरंग खोदी.
करीब 84 घंटे बाद आज सुबह 5 बजे के लगभग तन्मय को बाहर निकाला गया, उस वक्त तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. बोर में पानी के कारण शव गल गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. पीएम रिपोर्ट में सीने में जकडऩ व पसलियों में चोट सामने आई है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि करीब 400 फीट गहरे बोर में 39 फीट की गहराई में बालक तन्मय फंसा रहा. चर्चा के दौरान यह बात भी सामने आई है कि तन्मय को शुरुआत में रात को रस्सी से खींचा गया था लेकिन वह वापस गिर गया था. वहीं तन्मय की बहन का कहना था कि खेल खेलते कहा कि चलो घर चले. जब घर के लिए जाने लगे तभी वह बोरवेल के गड्ढे में गिर गया, बोर के ऊपर बोरी रखी थी, जिससे समझ नहीं पाया, वह बोरी पकड़े रखा था. जब वह बहन पहुंची तन्मय नीचे चला गया था. मां रितू का कहना था कि वह शाम 5 बजे के लगभग गिरा है. उस वक्त तन्मय ने आवाज भी दी थी, उसकी तेज सांसे चल रही थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP News : बैतूल में 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरकर फंसा मासूम, रेस्क्यू में जुटी टीम
एमपी में सर्द हवाओं ने पकड़ा जोर, भोपाल में पारा 10.5 पर, छतरपुर, बैतूल, जबलपुर में चली शीतलहर
एमपी के बैतूल में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत, 20 घायल
Leave a Reply