एमपी के बैतूल में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत, 20 घायल

एमपी के बैतूल में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत, 20 घायल

प्रेषित समय :10:21:55 AM / Sat, Jun 4th, 2022

बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से हुए हादसे में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हैं. हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा शुक्रवार देर उस वक्त हुआ जब बारात बोन्द्री गांव से लौट रही थी. हादसा कान्हेगांव और केसिया के बीच हुआ. घटना चिचोली थाना इलाके की है.

बताया जा रहा है कि जब ट्रैक्टर ट्रॉली कान्हेगांव से निकली थी, तब उसकी रफ्तार तेज थी. ड्राइवर की लापरवाही से वह पलट गई. हादसा होते ही इलाके में चीख-पुकार मच गई. घायलों को डायल-100 की सहायता से चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जानकारी के अनुसार बोन्द्री गांव के लोग विवाह के बाद दुल्हन लेने इमली ढाना गए थे.

ग्रामीणों ने बताया कि रात में अचानक तेज आवाज सुनाई दी. पहले तो कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन फिर पता चला कि कोई हादसा हो गया है. गांववाले मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई थी और लोग उसके नीचे दबे हुए थे. ग्रामीणों ने ट्रॉली को हटाया और घायलों को बाहर निकाला. कुछ लोगों ने डायल-100 को भी फोन कर दिया था. डायल-100 की टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उससे पहले एंबुलेंस को भी बुला लिया गया और घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया. गांववालों ने बताया कि ट्रॉली में सवार लोग ट्रैक्टर की रफ्तार से पहले ही डरे हुए थे. उन्होंने ड्राइवर को हादसे को लेकर सावधान भी किया था. लेकिन, उसने उनकी बात नहीं मानी और आखिर कान्हेगांव और केसिया के बीच ट्रॉली पलट ही गई. गांववालों का कहना है कि इस हादसे का जिम्मेदार लापरवाह ड्राइवर ही है. दूसरी ओर, गंभीर रूप से घायलों का इलाज विशेष मेडिकल टीम कर रही है, जबकि सामान्य घायलों में से कई लोगों को इलाज के बाद घर जाने दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: राज्यसभा के लिए तीनों प्रत्याशी सुमित्रा वाल्मीक, कविता पाटीदार, विवेक तन्खा निर्विरोध निर्वाचित

यूपी के बाद अब एमपी सरकार ने अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को किया टैक्स फ्री

एमपी के जबलपुर में लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी ने रिश्वत के 10 हजार रुपए फेंककर लगाई दौड़, फील्ड बुक बनाने ले रहा था रुपया

एमपी में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा, 6 जुलाई को वोटिंग, 17 को आएगा परिणाम, दो चरणों में होगा मतदान

महापौर की तरह नगर पालिका अध्यक्ष भी जनता चुने, एमपी हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगी

Leave a Reply