जबलपुर/दमोह. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत कटनी-बीना रेलखंड के पथरिया रेलवे स्टेशन के पास रईया फाटक के समीप बीती देर रात करीब 12 बजे हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन से बड़ी संख्या में मवेशी टकरा गए, जिससे 27 मवेशियों की मौत हो गई.
टक्कर इतनी जोर से हुई सभी मवेशी हवा में उछल कर ट्रक से कई फीट दूर इधर-उधर जाकर गिरे और सभी की मौत हो गई. सुबह स्थानीय लोगों की खबर के बाद जीआरपी -आरपीएफ मौके पर पहुंची है और घटना की जांच की जा रही है.
बताया जाता है कि रात करीब 12 बजे रेलवे स्टेशन के पास मवेशी मौजूद थे. जहां से किसी ने उन्हें भगा दिया. सभी मवेशी रेलवे ट्रैक के साथ चलते हुए रईया फाटक पर पहुंच गए. यहां पर ट्रेन मवेशियों से टकरा गई.
जीआरपी एसआई जीडी मिश्रा का कहना है कि सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे हैं. सभी मवेशियों की मौत हो चुकी है. अब मवेशी मालिकों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके पहले भी क्षेत्र के लोगों को खबर की गई है कि वह अपने मवेशी रेलवे ट्रैक से दूर रखें नहीं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अब कार्रवाई के डर से कोई भी पशु मालिक सामने नहीं आ रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: जबलपुर में रेलवे की एक दिवसीय सरप्राइज जांच में चार सौ से अधिक यात्री बिना टिकिट पकड़ाए
UP News : इटावा रेलवे स्टेशन के अनाउंसमेंट माइक से डिंपल भाभी जिंदाबाद के जमकर नारे लगे
Leave a Reply