जबलपुर. पूर्व मध्य रेलवे, धनबाद मंडल में गढ़वा रोड जंक्शन/तोलरा और रजहरा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.
प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दिनांक 14.12.2022 से 29.12.2022 की अवधि में गाड़ी संख्या 11447/11448 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में परिवर्तित मार्ग के दौरान कटनी स्टेशन पर 05 मिनट का ठहराव दिया जा रहा. यह रेलगाड़ी वाया जबलपुर-कटनी साऊथ-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया-धनबाद की बजाय अब ट्रेन अपने परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया-धनबाद स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी. यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे प्लेटफार्म पर खड़े होकर बात कर रहे थे टीटीई, अचानक ऊपर गिर पड़ा हाईटेंशन तार, देखें वीडियो
Rail News: जबलपुर में रेलवे की एक दिवसीय सरप्राइज जांच में चार सौ से अधिक यात्री बिना टिकिट पकड़ाए
Leave a Reply