जबलपुर. जबलपुर रेल मंडल की रेल उपभोगकर्ता परामर्श समिति की 147वीं बैठक आज गुरुवार को मंडल कार्यालय में आयोजित की गयी. इस बैठक में मंडल के 16 जिलों के आमंत्रित 22 सदस्यों में से 16 सदस्यों ने उपस्थित होकर अपने अपने क्षेत्रो के रेल यात्रियों से सम्बंधित सुझाव प्रस्तुत किये.
बैठक के प्रारंभ में मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के स्वागत अधिभाषण के उपरांत समिति के सचिव सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने पॉवर पॉइंट के द्वारा मंडल में यात्री सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की. समिति के अध्यक्ष डीआरएम विवेक शील ने अपने स्वागत भाषण में सदस्यों से प्राप्त होने वाले सुझावों को मंडल में यात्री सुविधाओं के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि इन सुझावों से मंडल बहुआयामी विकास अवं उच्च स्तरीय मानक प्राप्त करेगा.
उन्होंने बताया कि कोविड के उपरांत अत्यंत कम उपयोगिता वाली गाडियों को छोड़ कर बाकि सभी यात्री गाडियों का संचालन शुरू हो गया है तथा इनके आरक्षित, अनारक्षित और सीजन टिकिट भी प्रदान किये जा रहे है. उन्होंने जबलपुर, मदन महल, कटनी, मैहर रीवा आदि स्टेशन पर रेलवे द्वारा किये जा रहे विकास कार्यक्रम कि विस्तृत जानकारी दी.
बैठक में समिति के जबलपुर के सदस्य डॉ सुनील मिश्रा ने जबलपुर अटारी ट्रेन को पुन: प्रारंभ करने, स्टेशन पर इलेक्ट्रिक कार एवं मदन महल के विकास का सुझाव दिया. समिति के सदस्य डॉ प्रशांत पुणेकर ने वेंडरो कि यूनिफार्म तथा ऑनलाइन खाद्य सामग्री मांगने के लिए मोबाइल नो डिस्प्ले करने, निखिल अरुण देशकर ने जबलपुर से बालाघाट तक ट्रेन चलाने, स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन पुन: शुरू करने तथा अरुण सिंह पवार ने जबलपुर से प्रारंभ होने वाली सभी यात्री गाडियों में युक्ति संगत (प्रारंभ से गंतव्य) स्टेशन की नाम प्लेट लगाने, विन्ध्याचल एक्सप्रेस में वातानुकूलित कोच लगाने, राघवेन्द्र सिंह पटेल ने जबलपुर से रायपुर के लिए गोंदिया मार्ग से इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग की तथा विन्ध्याचल एक्सप्रेस का सलैया स्टेशन पर ठहराव देने का सुझाव दिया.
कटनी से आये सदस्य हरी शंकर शुक्ला ने मुडवारा स्टेशन के सौन्दर्यीकरण, अतिक्रमण एवं रेल कोच रस्टोरेंट बनाने तथा आशीष गुप्ता ने कटनी स्टेशन पर एस्केलेटर के पास प्रवेश एवं निकास बनाये जाने, मारुफ अहमद हनफी ने कटनी के ऑटो स्टैंड को व्यवस्थित करने, वाटर कूलर के बहते पानी को रोकने तथा स्टेशन परिसर में यात्रियों के साथ लूटपाट को रोकने का सुझाव दिया. मैहर से आये सदस्य बलराम जिज्ञासी ने मैहर में एस्केलेटर लगाये जाने तथा घुन्वारा स्टेशन पर शटल ट्रेन का ठहराव देने का सुझाव दिया. श्रीधाम से आये नन्द राम पाठक ने मेमो ट्रेन में बोगी बढ़ाने तथा लिफ्ट लगाने का सुझाव दिया. रीवा के शंकर साहनी ने रीवा से प्रारंभ होने वाली मुंबई तथा राजकोट गाड़ी के फेरे बढ़ाने तथा सुधीर शुक्ल ने मुड्वास स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय बनाये जाने का सुझाव दिया. सीधी से आये पुष्प राज सिंह चौहान ने मुडवासग्राम, सरई ग्राम तथा विजयसोता के विकास का सुझाव दिया.
वहीं नरसिंगपुर के सुदर्शन वैद्य ने नरसिंगपुर स्टेशन के सौदर्यीकरण तथा अतिक्रमण हटाने, अमित दुबे ने नरसिंगपुर में कार पार्किंग को शिफ्ट करने तथा लिफ्ट संचालन हेतु स्टाफ लगाने का सुझाव दिया. पिपरिया के कमल नयन काबरा ने फुटओवर ब्रिज बनाने तथा प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर लिफ्ट लगाने का सुझाव दिया. इस अवसर पर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता एवं अमितोज बल्लभ सहित शाखा अधिकारी जीपी सिंह, संजय मनोरिया, विराट गुप्ता, मनीष पटेल, एसीएम पंकज दुबे तथा जीआरपी के मार्को भी उपस्थित थे. बैठक का संचालन मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव ने किया.
डॉ मिश्रा का चयन
बैठक के उपरांत समिति के सदस्यों ने क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति ने मंडल की ओर से सदस्य के मनोनयन के लिए डॉ सुनील मिश्रा का चुनाव किया. जिसके तहत डॉ मिश्रा अब जेडआरयूसीसी की बैठकों में जबलपुर रेल मंडल का प्रतिनिधत्व करेंगे. इनके चयन पर समिति सदस्यों तथा अधिकारियोंने उन्हें बधाई दी.
मैहर के पास बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बे: जबलपुर और सतना से चलने वाली अनेक ट्रेनें रद्द
जबलपुर मंडल के कटनी-मैहर के बीच पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे, अनेक ट्रेनों का परिचालन रुका
Leave a Reply