जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत जबलपुर मंडल के कटनी मैहर रेल खंड में कटनी से लगभग 27 किलो मीटर दूर एक मालगाड़ी के दो कोच पटरी से उतर गये हैं, जिससे डाउन दिशा की ओर जाने वाली यात्री एवं माल गाडिय़ों का परिचालन रुक गया है. जिससे कुछ यात्री गाडिय़ां घंटों से कटनी और झुकेही स्टेशनों पर खड़ी हुई हैं.
पूना से चलकर जबलपुर से कटनी होकर रंगिया जा रही रविवार 11 दिसम्बर को रात लगभग 9:30 बजे मेन लाइन से डाउन लाइन पर आते समय उक्त मालगाड़ी के 6 एवं 7 नम्बर के कोच दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं जिस पर तुरन्त मालगाड़ी को रोककर रेलवे कंट्रोल को सूचित किया गया.
इस दुर्घटना से जबलपुर से लखनऊ जा रही चित्रकूट एक्सप्रेस को कटनी साउथ मे तथा गंगा कावेरी गाड़ी संख्या 12669 को झुकेही स्टेशन में रोक दिया गया है. दुर्घटना के बाद रेलवे का दल स्थल पर पहुंच गया है तथा ट्रैक सुधार का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे प्लेटफार्म पर खड़े होकर बात कर रहे थे टीटीई, अचानक ऊपर गिर पड़ा हाईटेंशन तार, देखें वीडियो
Rail News: जबलपुर में रेलवे की एक दिवसीय सरप्राइज जांच में चार सौ से अधिक यात्री बिना टिकिट पकड़ाए
Leave a Reply