मैहर के पास बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बे: जबलपुर और सतना से चलने वाली अनेक ट्रेनें रद्द

मैहर के पास बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बे: जबलपुर और सतना से चलने वाली अनेक ट्रेनें रद्द

प्रेषित समय :12:32:40 PM / Mon, Dec 12th, 2022

जबलपुर. मध्य प्रदेश में पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत जबलपुर मंडल में कटनी-सतना रेलखंड पर मैहर के पास पकरिया और झुकेही स्टेशन के बीच मालगाड़ी के दो डिब्बे रविवार 11 दिसंबर को रात्रि करीब 21:15 बजे पटरी से उतर गए थे. रेस्टोरेशन कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया गया था, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. एहतियात के तौर पर पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ एवं टर्मिनेट होनी वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त किया गया.

12 दिसंबर 2022 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11705/11706 जबलपुर-रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस ट्रेन को दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है.

12 दिसंबर 2022 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06625/06626 कटनी-सतना-कटनी मेमू एक्सप्रेस ट्रेन को दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है.

12 दिसंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06635/06636 सतना-मानिकपुर-सतना मेमू एक्सप्रेस ट्रेन को दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है। 

12 दिसंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06637/06638 सतना-मानिकपुर-सतना मेमू एक्सप्रेस ट्रेन को दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News- दूषित पानी पीने से रेल कर्मचारी हो रहे बीमार, आरओएच डिपो कटनी का मामला, टैंकर से खरीदी वह भी दूषित

WC Railway की सीएसबीएफ की मीटिंग जबलपुर में सम्पन्न-WCREU की मांग पर रेल कर्मियों के हित में हुए कई निर्णय

Rail News: जबलपुर में रेलवे की एक दिवसीय सरप्राइज जांच में चार सौ से अधिक यात्री बिना टिकिट पकड़ाए

Rail News: रेलवे ने किसानों की जमीन की अधिग्रहित, नियमों के मुताबिक नहीं दी नौकरी, परिजनों ने घेरा जीएम आफिस

Rail News: महू-सनावद रेल खंड बंद होगी, गेज परिवर्तन का होना है काम

Rail News : रेलवे ने बदला निर्णय, अब 7 से 22 दिसंबर तक शक्तिपुंज एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग से ही चलेगी

WCR के तुगलकाबाद लोको में वाटर रहित यूरिनल उपलब्ध कराने वाला रेलवे का पहला शेड बना, LP, ALP को मिलेगी राहत

Leave a Reply