पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में श्री सारंग ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के सभी संकाय के एक्जाम समय पर कराकर रिजल्ट भी समय पर घोषित किए जाए. इसके लिए एकेडमिक कैलेंडर तैयार कर निश्चित समयावधि में कार्य को पूरा करें.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मेडिकल यूनिवर्सिटभ् द्वारा मेडिकल, डेंटल व आयुष संकाय के कालेजों को सबद्धता के लिए अभियान चलाकर औचक निरीक्षण कर पुर्नअवलोकन करने के भी निर्देश दिए है. उन्होने सम्बद्धता से जुड़ी समस्याओं के निराकरण की रुपरेखा की भी जानकारी दी. वहीं तीनों काउंसिल के रजिस्ट्रारों को महीने में एक बार वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सम्बद्धता के संबंध में बैठक करने के लिए निर्देश दिए है. बैठक में मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डाक्टर अशोक खंडेलवाल ने बताया कि तीन माह पहले दिए गए निर्देशों के अनुसार वर्ष 2022 में 45 हजार अंक सूचिया, 7 हजार डिग्री सार्टिफिकेट, 6500 प्रोविशनल सर्टिफिकेट व 2 हजार 500 माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्रिंट कर छात्र-छात्राओं को प्रदान किए गए है. इसके अलावा सितम्बर 2022 तक घोषित परीक्षा परिणामों की अंक सूचियां कालेजों को भेजी जा चुकी है. बैठक में मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर के कुलपति अशोक खंडेलवाल, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा जॉन किंग्सली, चिकित्सा शिक्षा संचालक डाक्टर जितेन शुक्ला, सहित यूनिवर्सिटी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पहाड़ों की बर्फबारी ने उत्तर भारत में बढ़ायी ठंड, एमपी-महाराष्ट्र में बारिश के आसार
महाराष्ट्र के पंढरपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एमपी के 5 मजदूरों की मौत
एमपी हाईकोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय को तलब किया, 5 लाख रुपए का जमानती वारंट भी जारी किया
Leave a Reply