पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम हीरापुर बंधा भेड़ाघाट रोड पर नर्मदा सेवा सदन के निर्माण का भूमि पूजन महामंडलेश्वर ईश्वरानंद जी महाराज उत्तम स्वामी महाराज ने किया गया. इस मौके पर विशाल भक्त मंडल के साथ साथ बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे.
भूमिपूजन के उपरांत उत्तम स्वामी महाराज ने अपने आर्शीवचन देते हुए अन्नदान को सर्वोपरि बताते हुए उसकी महत्ता बताई. नेत्रहीन कन्याओं ने मंगल भजन का गान करके उत्तम स्वामी महाराज का अभिवादन किया. स्वामी जी ने दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर, स्कूल के बच्चों को गणवेश, स्वेटर एवं जरूरतमंद वृद्ध जनों को कंबल वितरण कर सेवा सदन की सेवा प्रथा की शुरुआत की. उत्तम स्वामी भक्त मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तपन भौमिक ने बताया कि हाल ही में जब उत्तम स्वामी ने अपने 108 अनुयायियों के साथ स्वयं 6 माह की नर्मदा परिक्रमा पूर्ण की तो राह में आने वाली अनेक असुविधाओं को उन्होंने लिपिबद्ध किया. नर्मदा के किनारे ऐसे स्थान जहां पर कई किलोमीटर तक परिक्रमा वासियों के लिए भोजन व विश्राम की कोई व्यवस्था नहीं है.
वहां पर नर्मदा सेवा सदन स्थापित करने का संकल्प लिया. इन सेवा आश्रम में परिक्रमा वासियों को जहां एक और उत्तम भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था होगी साथ ही साथ उनके लिए आवश्यक वस्तुओं की भी व्यवस्था की जावेगी. इसी श्रंखला में पहले सेवा सदन आश्रम की शुरुआत रामनगर में दूसरे सेवा आश्रम की व्यवस्था शूलपानी में और अब तीसरे सेवाश्रम की व्यवस्था जबलपुर भेड़ाघाट में मां नर्मदा तट पर हीरापुर बंधा में कीजा रही है. इस शुभ अवसर पर उत्तम स्वामी महाराज सेवा मंडल के अनेकों अनेक सेवक दूर-दूर से कार्यक्रम में पहुंचे. प्रमुख रूप से वरिष्ठ प्रचारक विश्वजीत भाई, महाकौशल प्रांत के प्रचार प्रमुख विनोद भाई, विधायक पाटन अजय विश्नोई, पूर्व विधायक बरगी श्रीमती प्रतिभा सिंह, आयुक्त निशक्तजन संदीप रजक, संजीव दुबे, नीरज सिंह, अनिल तिवार, नितिन भाटिया, प्रांत प्रमुख नर्मदा प्रकल्प संदीप शुक्ला, ओम नारायण दुबे, धीरज पटेल, सौरभ पटेल आदि विशेष रूप उपस्थित रहे.
मैहर के पास बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बे: जबलपुर और सतना से चलने वाली अनेक ट्रेनें रद्द
जबलपुर मंडल के कटनी-मैहर के बीच पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे, अनेक ट्रेनों का परिचालन रुका
Leave a Reply