जबलपुर लोकायुक्त टीम ने तहसील कार्यालय में दी दबिश: कोटवार के जरिए रिश्वत ले रहा था क्लर्क, दोनों गिरफ्तार..!

जबलपुर लोकायुक्त टीम ने तहसील कार्यालय में दी दबिश: कोटवार के जरिए रिश्वत ले रहा था क्लर्क, दोनों गिरफ्तार..!

प्रेषित समय :16:06:58 PM / Mon, Dec 12th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/सिवनी. एमपी के सिवनी जिले की छपारा तहसील कार्यालय में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने कोटवार रघुनाथ डेहरिया के जरिए 13 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे क्र्लक रोहित कुमार रजक को रंगे हाथ पकड़ा गया. दोनों को रिश्वत लेते पकड़े जाने की खबर मिलते ही आफिस के कर्मचारी व अधिकारी एकत्र हो गए थे.

लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत गंगई रैयत तहसील छपारा जिला सिवनी निवासी रामनाथ पिता स्वर्गीय गिरधर पगारे उम्र 44 वर्ष ने नामांतरण आदेश में हुई त्रुटि सुधारने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन दिया. जिसपर क्र्लक रोहित रजक सहायक ग्रेड 3 ने 13 हजार रुपए रिश्वत की मांग करते हुए कहा कि ग्राम कोटवार रघुनाथ डेहरिया को उक्त रुपए दे दे. जिसकी शिकायत रामनाथ पगारे ने जबलपुर पहुंचकर लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की. इसके बाद आज रामनाथ पगारे छपारा तहसील कार्यालय पहुंचा और कोटवार को 13 हजार रुपए की रिश्वत दी. कोटवार रघुनाथ ने रिश्वत की राशि अपने जेब में रखी और क्र्लक रोहित को देने के लिए पहुंचा. तभी लोकायुक्त इंस्पेक्टर निरीक्षक स्वप्निल दास, भूपेन्द्र कुमार दीवान, रंजीत सिह व ट्रेप दल के अन्य सदस्यों ने दबिश देकर कोटवार रघुनाथ डेहरिया को रंगे हाथ पकड़ लिया. कोटवार व क्र्लक के रिश्वत लेते पकडऩे जाने की खबर से हड़कम्प मच गया. जिसने भी सुना तो वह पहुंच गया. देखते ही देखते मौके पर कर्मचारियों की भीड़ एकत्र हो गई. जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर मंडल के कटनी-मैहर के बीच पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे, अनेक ट्रेनों का परिचालन रुका

एक्शन में जबलपुर पुलिस: आधी रात को कप्तान के साथ सड़क पर उतरा पुलिस बल, की संदिग्धों की जांच, घूमते लोगों से पूछताछ

MP News: जबलपुर में रतन-टाटा के विवाद में दो बकरियों की मौत, टाटा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rail News: इरादतगंज-करछना के बीच फ्रेट कॉरिडोर शुरू, नैनी मेें अब नहीं फंसेंगी ट्रेन, जबलपुर की ओर आने वाली ट्रेनों का सफर होगा आसान

जबलपुर में घमापुर के बाद अब अधारताल में पकड़े गए नशीले इंजेक्शनों के सौदागर..!

Leave a Reply