दिल्ली. आज सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव आज शुरुआती कारोबार में 0.01 प्रतिशत गिरा है. वायदा बाजार में आज चांदी कल के बंद भाव से 0.39 प्रतिशत गिरकर कारोबार कर रही है.
24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव आज शुक्रवार को वायदा बाजार में कल के बंद भाव से 6 रुपये गिरकर 54,101 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का दाम 54,157 रुपये पर खुला था. कल सोने का भाव 575 रुपये गिरकर 54,099 रुपये पर बंद हुआ था.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी भी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. चांदी का दाम आज कल के बंद भाव से 256 रुपये टूटकर 67,562 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. चांदी का दाम आज 67,673 रुपये पर खुला था. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का वायदा भाव 1,472 रुपये गिरकर 67,830 रुपये पर बंद हुआ था.
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखी गई. सोने का हाजिर भाव शुक्रवार को कल के बंद भाव के मुकाबले आज 1.53 प्रतिशत गिरकर 1,780.01 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं चांदी की कीमत में आज गिरावट देखी गई. चांदी का दाम 3.48 प्रतिशत लुढ़ककर 23.02 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सोने के दाम में आया उछाल, चांदी की कीमत में तेजी
सोने का रेट बढ़कर 53 हजार के पार, चांदी भी 64 हजार के ऊपर
Leave a Reply