दिल्ली. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में आ रही बर्फीली हवाओं के चलते ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. वहीं बिहार-झारखंड में पछुआ हवा बहने की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है और आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में अब कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
वहीं मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में आज भी बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के अनुसार 16 दिसंबर से 21 दिसंबर के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं इसी दौरान तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा 16 से 21 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इतना ही नहीं हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में यह सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस कम है. यानी इन राज्यों में अब शीतलहर ने दस्तक दे दी है और अब सर्दी का सितम शुरू हो चुका है.
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तरी राजस्थान में कई इलाकों में 16 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच में शीतलहर चलने की संभावना है. इतना ही नहीं, उत्तर भारत में आने वाले दिनों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा.
वहीं उत्तर पूर्वी भारत में भी शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है. यूपी-बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में भी ठिठुरन बढ़ गई है. इन इलाकों में सुबह और शाम में भीषण ठंड का एहसास होने लगा है. हालांकि, दिन में धूप खिलने से थोड़ी राहत मिल रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश के कई राज्यों में भारी बारिश करायेगा मैंडूस चक्रवात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
सर्दी के मौसम में धूप का लेते हैं आनंद तो इस बात का रखें ध्यान
देश में कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज: चेन्नई में झमाझम बारिश, कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद
मौसम विभाग की चेतावनी: जबलपुर और नर्मदापुरम में भारी वर्षा के आसार, इन राज्यों में भी होगी बारिश
Leave a Reply