MP के CM शिवराजसिंह ने कहा, महापौर, अध्यक्ष, पार्षदों की सैलरी होगी डबल, नई अवैध कालोनी बनाने वाले बिल्डर को भेजो जेल

MP के CM शिवराजसिंह ने कहा, महापौर, अध्यक्ष, पार्षदों की सैलरी होगी डबल, नई अवैध कालोनी बनाने वाले बिल्डर को भेजो जेल

प्रेषित समय :20:39:59 PM / Mon, Dec 19th, 2022

पलपल संवाददाता, भोपाल. MP की राजधानी भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित महापौर, अध्यक्ष व पार्षदों के सम्मेलन में CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के महापौरों, निकायों के अध्यक्षों व पार्षदों का मानदेय दो गुना होगा. वहीं CM श्री चौहान ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि अंहकार मत रखना, विनम्र ही रहना. जरा सा भी अंहकार आया तो जनता की नजरों से उतरना शुरु हो जाएगें. जनता सब जानकारी है. बिना कागज देखे हस्ताक्षर मत करना, नियम को जरुर देख ले, ये मूलमंत्र है.

CM श्री चौहान ने आगे कहा कि जनता सबसे पहले पार्षद के पास जाएगी, इसलिए महापौर, अध्यक्ष से भी बड़ी जिम्मेदारी पार्षद की है. मुख्यमंत्री यदि अच्छा काम कर पाएगें तो पार्षदों की वजह से, इसलिए धैर्य न खोए, हम जनता के सेवक हैं. इसलिए निराश न होना, उत्साह से हमेशा भरे रहना. इस दौरान CM ने महापौर, अध्यक्ष व पार्षदों का मानदेय दोगुना करने की घोषणा भी की. सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री भूपेंद्र सिंह, ओपीएस भदौरिया के अलावा इंदौर, भोपाल, उज्जैन, सागर, देवास, बुरहानपुर, रतलाम, छिंदवाड़ा, मुरैना, खंडवा, सतना के महापौर मंच पर मौजूद थे. इस दौरान नगरीय निकायों के नव-निर्वाचित महापौर, सभापति, नगर पालिका और नगर परिषदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी पार्षदों के उन्मुखीकरण और अभिप्रेरण के लिए कार्यशाला सह-सम्मेलन हुआ. जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने सम्मेलन को संबोधित किया.

नई अवैध कालोनी बनाने वाले बिल्डरों को जेल भेजो-
CM शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि अगर कोई बिल्डर अब नई अवैध कालोनी काटता है तो उसे जेल भेजो. नियम-प्रक्रिया भी पूरी न करे तो जेल भेज दो. इसके कोई दिक्कत नहीं है.  पुरानी अवैध कॉलोनियों में कई दिनों से लोग घर बनाकर रह रहे हैं. उन्हे सरल नियम प्रक्रिया बनाकर वैध करने का काम करेंगे. ताकि मध्यमवर्गीय व निम्न मध्ययमवर्गीय भाई-बहनों को कोई दिक्कत न हो.

भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई 21 हजार एकड़ जमीन -
CM   शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि एमपी की धरती पर ऐसे गुंडे, बदमाश व दबंगों को कुचलकर हमने 21 हजार एकड़ जमीन को मुक्त कराया है. मेरी योजना है, मैं आपका भी सहयोग चाहता हूं. जो जमीन शहर में है वो जमीन हम गरीबों क ो मकान बनाने के लिए देगें, जो अधिकारी समय सीमा में अनुमति नहीं देगा तो उसके खिलाफ हर दिन जुर्माना करेंगे. ये हर्जाना जिसका काम लेट हो रहा, उसे देंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा: MP के हर जिले में एक सड़क लाड़ली लक्ष्मी के नाम पर होगी

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता

शादी समारोह में सीढ़ियों पर फिसले, सीएम शिवराज सिंह चौहान, लड़खड़ाकर गिरे

एमपी: कुंडलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की बड़े बाबा की आरती

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए फिर से कोरोना संक्रमित, खुद को घर पर किया आइसोलेट

Leave a Reply