मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए फिर से कोरोना संक्रमित, खुद को घर पर किया आइसोलेट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए फिर से कोरोना संक्रमित, खुद को घर पर किया आइसोलेट

प्रेषित समय :16:54:49 PM / Tue, Feb 15th, 2022

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनकी आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आयी है. मुख्यमंत्री को हल्का बुखार है. उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है. सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया- मैंने अपना Rt-PCR टेस्ट कराया है. उसमें कोविड-19 पॉजिटिव आया हूं. फिलहाल सामान्य लक्षण हैं. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. अगले सभी कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से होंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इससे पहले जुलाई 2020 में पहली लहर में भी वो कोरोना पॉजिटिव हुए थे. तब उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो 12 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. लेकिन इस बार वो घर पर ही हैं. मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने यह भी साफ किया है कि वह सरकार कार्यक्रमों में वर्चुअल तरीके से शामिल होंगे.

सीएम शिवराज सिंह का व्यस्त कार्यक्रम रहा था. एक दिन पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पर कई अहम बैठक की थीं. इसमें कई आला अफसर शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री ने सुबह पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली थी. उसमें मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, ऊर्जा विभाग, नगरीय प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अफसर शामिल हुए थे. इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के इंदौर में होने वाले वर्चुअल कार्यक्रम और रविदास जयंती के कार्यक्रम के लिए विभागीय अफसरों के साथ बैठक की थी. उससे पहले मुख्यमंत्री रविवार को बैतूल में किसान सम्मेलन में शामिल हुए थे. वो बैतूल में फसल बीमा राशि के वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फिसली जुबान का कमाल! मुख्यमंत्री शिवराज बीजेपी सरकार पर संदेह जता रहे हैं, तो मंत्री कांग्रेस की सरकार बना रहे हैं?

आज मनाया जाएगा नर्मदापुरम का नामकरण उत्सव, सीएम शिवराज करेंगे औपचारिक ऐलान

CM शिवराज का बड़ा ऐलान, इंदौर में बनेगी लता मंगेशकर संगीत अकादमी, जन्मदिन पर उनके नाम से देंगे पुरस्कार

एमपी में MSP पर फसल बिक्री के लिए आज से पंजीकरण शुरू, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से की ये अपील

एमपी में अब धूमधाम से हो सकेंगी शादियां, बसंत पंचमी से बुला सकेंगे अनलिमिटेड गेस्ट, शिवराज का बड़ा ऐलान

Leave a Reply