रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले के जवा-डभौरा मार्ग में मंगलवार की सुबह घने कोहरे के कारण एक बस ने स्कूली बच्चों को ले जा रही पिकअप गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 1 बच्ची की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. घायलों में 4 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पिकअप में 35 बच्चे बैठे हुए थे.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां से गंभीर रूप से घायल बच्चों को रीवा रेफर कर दिया गया है. हादसा पनवार थाना इलाके के पटियारी के पास सुबह 9 बजे जवा-डभौरा मार्ग पर हुआ. डभौरा थाने के निरीक्षक डीके दाहिया के अनुसार घने कोहरे के कारण से हादसा हुआ है. वहीं घटना के संबंध में पनवार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि बच्चे ग्रीन वल्र्ड स्कूल के हैं. जवा की ओर से जा रही शुक्ला बंधु ट्रेवल्स की बस ने सामने से आ रही पिकअप को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पनवार के अलावा डभौरा, जवा और अतरैला थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू तुरंत शुरू कर दिया था. जब तक पुलिस पहुंची, तब तक पिकअप में फंसे बच्चों को लोगों ने बाहर निकाल लिया था. हादसे में एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई. 4 गंभीर घायल बच्चों को संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं पिकअप में सवार छात्रा भूमि सिंह ने बताया कि हम सभी बातें कर रहे थे, पता नहीं ड्राइवर अंकल कैसे टक्कर कर दिए. ड्राइवर टक्कर मारकर पता नहीं कहां चले गए, वो हम बच्चों को पनौती बोल रहे थे. टक्कर के बाद हम सभी बच्चे गाड़ी से बाहर छिटक गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी के राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने दो मामलों में सुनाई तीन-तीन माह की सजा
एमपी के छिंदवाड़ा में बेलगाम डंपर ने छह दोपहिया वाहन सवारों को कुचला, तीन की मौत
एमपी में बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे परिवार का वाहन पलटा, 1 की मौत
एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा, एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षाएं कराकर रिजल्ट जारी करे..!
Leave a Reply