उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को देर रात बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे परिवार का वाहन उन्हेंल और नागदा के पास गांव हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि वाहन में 10 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलटी खा गई.
इस हादसे में एक 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. घायलों में गर्भवती महिला और 3 बच्चे शामिल है, वहीं 50 वर्षीय हरि सिंह पिता गुलाब सिंह निवासी ग्राम जलालपुर की मौत हो गई. सभी घायलों का उपचार शहर के निजी अस्पताल में जारी है. घटनास्थल पहुंची उन्हेल थाना पुलिस ने 108 की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले की उन्हेंल तहसील के माली फंटे के पास घटना पेश आई. हादसा बाइक सवार को बचाने के कारण हुआ. हाईवे पर गांव बनबनी जा रही तूफान गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि उज्जैन महाकाल लोक दर्शन करने आए परिवार के लोग तूफान गाड़ी से लौट रहे थे.
उन्हेल थाना टीआई अशोक शर्मा ने बताया कि उज्जैन महाकालेश्वर और महाकाल लोक के दर्शन कर लौट रहे परिवार एक तूफान गाड़ी में सवार थे. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तूफान गाड़ी पलटी खा गई, जिससे तूफान गाड़ी में सवार 9 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई उन्हेल और नागदा के पास बनबनी गांव जा रहे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा, एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षाएं कराकर रिजल्ट जारी करे..!
महाराष्ट्र के पंढरपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एमपी के 5 मजदूरों की मौत
पहाड़ों की बर्फबारी ने उत्तर भारत में बढ़ायी ठंड, एमपी-महाराष्ट्र में बारिश के आसार
Leave a Reply