छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर शनिवार की रात को एक बेलगाम डंपर ने कोहराम मचाते हुए अलग-अलग दोपहिया वाहन सवारों को कुचल दिया, इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक अलग-अलग मोटरसाइकिल पर नागपुर से छिंदवाड़ा की ओर आ रहे थे. इसके साथ ही इस इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार डंपर की गति इतनी तेज थी कि वह डिवाइडर से टकराकर रॉन्ग साइड पर खेत में जा घुसा. घटना के बाद मौके पर पहुंची, पुलिस ने वहां लोगों का आक्रोश शांत कराया और वहीं लोगों का आक्रोश देख कर डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. जानकारी के अनुसार हादसे में बेलगाम डंपर चालक ने बाइक और स्कूटी सवार 6 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि डंपर स्टेरिंग फेल होने से चंदनगांव में लिंगा रोड पर सतीजा पेट्रोल पम्प के पास ये हादसा हुआ, जहां बेकाबू डंपर ने बाइक और स्कूटी सवार युवकों को कुचल दिया. मृतक की पहचान रामलखन (32) निवासी चिखली खुर्द और संजय पिता श्रीराम (33) निवासी चंदनगंव के रूप में हुई. एक अन्य की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं हादसे में रितेश पिता गेंदूलाल, तोहिद पिता शौकत कुरेशी निवासी दिवांचीपुरा और सागर पिता आनंदराव निवासी बरारीपुरा घायल हो गए. डंपर की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाद में डंपर डिवाइडर से जा टकराया.
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पंहुच गया. तीनों लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया. हादसे में घायल तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज जारी है. पुलिस ने बताया कि मृतकों का फिलहाल पोस्टमार्टम किया जा रहा है. वाहन चालक के खिलाफ विधिक कारवाई की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे परिवार का वाहन पलटा, 1 की मौत
एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा, एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षाएं कराकर रिजल्ट जारी करे..!
महाराष्ट्र के पंढरपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एमपी के 5 मजदूरों की मौत
Leave a Reply