Rajasthan News: बांसवाड़ा मेगा जॉब फेयर में 2214 का प्राथमिक रूप से चयन!

Rajasthan News: बांसवाड़ा मेगा जॉब फेयर में 2214 का प्राथमिक रूप से चयन!

प्रेषित समय :18:20:13 PM / Tue, Dec 20th, 2022

बांसवाड़ा (327001), जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल केरियर सेंटर) बांसवाड़ा द्वारा सोमवार को श्री गोविंद गुरू राजकीय महाविद्यालय परिसर, डुंगरपुर रोड़, बांसवाड़ा में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया. इस रोजगार शिविर में निजी क्षेत्र में आटोमोबाईल, फार्मास्यूटिकल, फायनेंस, टेक्सटाईल, सिक्योरिटी, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, आई.टी. मैनुफैक्चरिंग, बैंकिंग, हेल्थकेयर, बी.पी.ओ., मार्बल्स एण्ड कंस्ट्रक्शंन, आदि सेक्टरों की 42 कम्पनियां ने 2214 आशार्थियों को प्राथमिक रूप से चयनित किया. जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं गुजरात राज्य में नौकरी एवं प्रशिक्षण प्रदान करेगी.

इस मेगा जॉब फेयर में जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया, जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा, नगर परिषद सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी, उपजिला प्रमुख विकास बामनियां, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, एस.डी.एम. बासंवाडा प्रकाशचंद्र रेगर, विकास अधिकारी बांसवाडा राहुल बैरवा, श्रीमती सीमा भूपेन्द्र शर्मा एवं जिला रोजगार अधिकारी खेताराम मेघवाल द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कर सभी नियोक्ताओं से चर्चा की .

राकेश कुमार यंग प्रोफेशनल ने बताया कि कम्पनियों के द्वारा इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मोटर मैकेनिक, फील्ड आफीसर, बैक आफिसर, असिंसटेट आपरेटर, मशीन ऑपरेटर, सेल्स एंड मार्केटिंग आफीसर, सेल्स एक्सक्यूटिव, इंश्योरेंस एजेन्ट, सिक्योरिटी गार्ड, फील्ड एक्सक्यूटिव, आफीसर, टेलीकॉलर, रिलेशनशिप आफीसर, सुरक्षा जवान, फिक्सटर्म कान्ट्रेक्ट, कैश आफीसर, कैशियर , आपरेटर ,सी. सी. ई.,टेलीकॉलर, इलेक्ट्रिशियन, एकाउंटेन्ट, मैकेनिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, ग्रुप लोन ऑफीसर, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, डाटा एन्ट्री आपरेटर, नर्स सहायक, एवं ट्रैनी, इत्यादि पर भर्ती की गई  एवं बासंवाडा के राजकीय विभागों द्वारा अपनी अपनी योजनाओं की जानकारी प्रदान की साथ ही कौशल एवं प्रशिक्षण हेतु आवेदकों का चयन किया गया.

आवेदकों जिन्होंने 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आई.टी.आई., डिप्लोमा, एवं एम.बी.ए. तथा अन्य प्रोफेशनल कोर्सेस पास किये युवाओं को प्राथमिक रूप से 5000 रूपये प्रमिताह से लेकर 26700 रूपये प्रतिमाह वेतन पर चयनित किया गया.

इस मेगा जॉब फेयर में लगभग 4328 आवेदकों ने भाग लिया जिनको इस शिविर में काउंसिलिंग कर कम्पनियों के पास साक्षात्कार के लिए भेजा गया. इस फेयर में महाविद्यालय, जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला रोजगार कार्यालय का समस्त स्टॉफ एवं इंटर्न द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान में हिमाचल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बस और पिकअप वाहन की टक्कर में दो की मौत, कई घायल

राजस्थान में सीएम फेस पर माथापच्ची, वसुंधरा राजे बोलीं- जो भी फैसला होगा वो ठीक ही होगा

पत्नी की हत्या के आरोप में दोस्त के साथ काटी जेल, 7 साल बाद खुद ही राजस्थान में जिंदा खोज निकाला

राजस्थान के सवाई माधोपुर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के टैंट में आग लगाने की साजिश विफल

Rajasthan News : जगद्गुरुरामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में योगसाधना भवन का लोकार्पण!

Leave a Reply