Jabalpur News: सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने पर जैन समाज ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रतिष्ठान बंद कर निकाली रैली

Jabalpur News: सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने पर जैन समाज ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रतिष्ठान बंद कर निकाली रैली

प्रेषित समय :17:16:06 PM / Wed, Dec 21st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. झारखंड के गिरिडीह स्थित सम्मेद शिखर जी को  पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने से पूरे देश में जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है. जबलपुर में भी जैन समाज के लोगों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में त ख्तियां जैन समाज की महिलाओं ने भी रैली निकालकर विरोध जताया. जबलपुर के अलावा पाटन, कटंगी, सिहोरा, शहपुरा में भी जैन समाज के लोगों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौन रैली निकालकर विरोध जताया है.

जैन समाज के लोगों ने बताया कि पवित्र तीर्थ सम्मेद शिखर जैन के 24 तीर्थकरों में से 20 तीर्थकरों की निर्वाण स्थली है, जिसे सरकार ने पर्यटन क्षेत्र घोषित किया है. पवित्र तीर्थ को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने से जैन समाज के  लोगों में आक्रोश व्याप्त है. जिसके चलते आज जबलपुर सहित पाटन, सिहोरा, कटंगी, मझौली, पान उमरिया, बहोरीबंद में समाज के लोगों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौन जुलूस निकाला. शहर के कमानिया गेट से निकाली गई विशाल रैली शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरी, जिसमें जैन समाज की महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई. हाथों में तख्तियां लेकर सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने का विरोध किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर आए केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री ने कहा: एक साल तक देश की 130 करोड़ जनता को घर बैठाकर खिला सकती है मोदी सरकार

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी ने फेंके रिश्वत के 5 हजार रुपए..!

Lokayukta Trap: जबलपुर आरईएस का क्लर्क 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

जबलपुर पुलिस को राजगढ़ में देख नगदी-जेवर फेंककर भागा कडिया सासी गिरोह का सदस्य, यहां पर शादी समारोह में की थी चोरी

जबलपुर न्यूज : अब नर्मदा परिक्रमा वासियों को भोजन-विश्राम की सुविधा मिलेगी, उत्तम स्वामी महाराज ने किया सेवा सदन का भूमि पूजन

Leave a Reply