ढाका. बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 73.5 ओवर में 227 रन पर समेट दिया. मैच में तेज गेंदबाज उमेश यादव और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट चटकाए. वहीं बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए.
वहीं भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक बिना कोई विकेट खोये 19 रन बना लिए हैं और वह बांग्लादेश के स्कोर से 208 रन पीछे है. सलामी बल्लेबाज के एल राहुल तीन और शुभमन गिल 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. कप्तान केएल राहुल को विपक्षी कप्तान शाकिब अल हसन ने दिन के आखिरी ओवर में पगबाधा कर दिया था, लेकिन रिव्यू लेकर वह बच गए.
इस तरह पहला दिन भारत के नाम रहा. जहां टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए उन्होंने बांग्लादेशी टीम को कम स्कोर पर रोका, वहीं आठ ओवर की बल्लेबाजी के दौरान सुनिश्चित किया कि वे कोई विकेट ना खोए. भारत के लिए दिन के हीरो अनुभवी उमेश यादव और आर अश्विन रहे, जिन्होंने विपक्षी टीम के चार-चार विकेट अपने नाम किए. 12 साल बाद वापसी कर रहे जयदेव उनादकट के लिए भी यह दिन यादगार रहा, जब उन्होंने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए कुल दो विकेट लिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टेस्ट मैच में कमेंट्री के दौरान रिकी पोंटिंग की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में हुए भर्ती
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही बना दिये 506 रन
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच: टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, इंग्लैंड 284 रन पर ढेर, सिराज ने झटके 4 विकेट
Ashes Series: इंग्लैंड ने ड्रॉ करवाया चौथा टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3-0 से आगे
जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच: साउथ अफ्रीका 229 पर ऑलआउट, शार्दूल ठाकुर ने लिए 7 विकेट, शमी को दो सफलता
Leave a Reply