नई दिल्ली. कोविड की चिंता से बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.60 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है. निफ्टी में 3 महीने के बड़ी इंट्रा-डे गिरावट देखने को मिला है. मेटल, एनर्जी और रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे है जबकि इंफ्रा, ऑटो और पीएसई शेयरों में गिरावट रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 980.93 अंक यानी 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ 59,845.29 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 305.75 अंक यानी 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 17,821.60 के स्तर पर बंद हुआ है.
शुक्रवार के कारोबार में Adani Ports, Adani Enterprises, Hindalco Industries, Tata Steel और Tata Motors निफ्टी के टॉप लूजर रहे. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की जोरदार पिटाई हुई है.
गुरुवार को 241 अंक टूटा था सेंसेक्स
पिछले कारोबारी सत्र में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 241.02 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 60,826.22 के स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.25 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 18,113.85 के स्तर पर बंद हुआ था.
1 दिसंबर को सेंसेक्स ने बनाया था रिकॉर्ड
बीते 1 दिसंबर को सेंसेक्स ने 63,583.07 पर पहुंचकर अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया था. इसी दिन निफ्टी ने भी 18,887.60 पर अब तक का सबसे उच्चतम शिखर पा चुकी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 240 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का
Stock Market में मचा हाहाकार, सेंसेक्स 635 अंक गिरकर 61,067 पर बंद, निफ्टी भी 186 अंक पर पहुंचा
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 461 अंक गिरकर 61,337 पर बंद, निफ्टी 145 अंक टूटा
Leave a Reply