पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में रसोई गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुणे के चाकण क्षेत्र में ये घटना उस समय घटित हुई जब मृतकों में शामिल 19 साल के एक युवक ने अपने पड़ोसी से गैस सिलेण्डर मांग कर लाया और उसमें छेड़छाड़ करने लगा.
बताया जा रहा है कि इसी दौरान सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा और अचानक उसमें विस्फोट हो गया. पुलिस के अनुसार युवक कथित तौर पर मानसिक रूप से अस्वस्थ था. वह अपने पड़ोसी से गैस सिलेंडर लाया था और संभवत: रिसाव और विस्फोट होने के समय वह अपने घर में रसोई में सिलेंडर से छेड़छाड़ कर रहा था.
इस घटना में चाकण पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि युवक और 95 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. मृतक किशोर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) के तहत लापरवाही से मौत का आरोप लगाया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कर्नाटक-महाराष्ट्र बॉर्डर पर तनाव, धारा 144 लागू, जुटे एमईएस और एनसीपी के नेता
महाराष्ट्र के पंढरपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एमपी के 5 मजदूरों की मौत
महाराष्ट्र के रायगढ़ में पिकनिक से लौट रही बस पलटी: हादसे में दो छात्रों की मौत, कई घायल
पहाड़ों की बर्फबारी ने उत्तर भारत में बढ़ायी ठंड, एमपी-महाराष्ट्र में बारिश के आसार
Leave a Reply