हरिद्वार. कलयुग में प्रथम स्थापित श्री शनिदेव मन्दिर व गौशाला के रजत जयंती वर्ष में वार्षिकोत्सव आयोजित किया जा रहा है. यह जानकारी देते हुए श्री शनिदेवस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) www.shanidevmandir.in के अध्यक्ष पदम प्रकाश शर्मा (9759002299) और शनि परिवार ट्रस्ट (रजि.) के अध्यक्ष अनिल भास्कर ने श्रद्धालुओं से वार्षिकोत्सव में भगवान श्री शनिदेव की आराधना हेतु आमंत्रित किया है. सिद्ध श्री शनिदेव मंदिर, निकट रानीपुर झाल, दिल्ली रोड, हरिद्वार (उत्तराखण्ड) स्थित मंदिर परिसर में दिनाक 24 दिसम्बर 2022, शनिवार को आयोजन होगा.
हनुमानजी के भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं- शनिदेव!
* शनि की तीन स्थितियां है- कारक, अकारक और सम!
* जीवन में शनि अकारक है तो सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलता है, घर क्षतिग्रस्त हो जाता है, शुभ कार्य धीमी गति से होते हैं, शरीर के विविध अंगों के बाल झड़ने लगते हैं आदि.
* अकारक शनि होने पर शनि से संबंधित वस्तुओं... लोहा, काली उड़द, कोयला, तिल, जौ, काले वस्त्र, चमड़ा, काला सरसों आदि का यथाशक्ति दान करना चाहिए.
* शनिदेव, राम भक्त हनुमान के भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं इसलिए शनि द्वारा प्रदत्त परेशानियों से राहत के लिए नियमित रूप से महावीर हनुमान की पूजा-अर्चना करें!
॥ शनिदेव की आरती ॥
जय जय श्री शनिदेवभक्तन हितकारी.
सूरज के पुत्र प्रभुछाया महतारी॥
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी॥
श्याम अंग वक्र-दृष्टिचतुर्भुजा धारी.
निलाम्बर धार नाथगज की असवारी॥
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी॥
क्रीट मुकुट शीश सहजदिपत है लिलारी.
मुक्तन की माल गलेशोभित बलिहारी॥
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी॥
मोदक और मिष्ठान चढ़े,चढ़ती पान सुपारी.
लोहा, तिल, तेल, उड़दमहिषी है अति प्यारी॥
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी॥
देव दनुज ऋषि मुनिसुमिरत नर नारी.
विश्वनाथ धरत ध्यान हमहैं शरण तुम्हारी॥
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी॥
https://palpalindia.com/aajkadin.php
जन्मकुंडली के चतुर्थ भाव में स्थित शनिदेव का फल
वक्री हो गए शनिदेव, फिर कोरोना का खतरा, सतर्क रहे
हरिद्वार से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पेड़ से टकराई, 10 की मौत
हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित कर लौट रहा परिवार का वाहन दुर्घटनग्रस्त, 6 की मौत
Leave a Reply