एमपी के बैतूल में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और कार की टक्कर में 2 महिलाओं सहित चार लोगों की मौत

एमपी के बैतूल में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और कार की टक्कर में 2 महिलाओं सहित चार लोगों की मौत

प्रेषित समय :13:56:07 PM / Sat, Dec 24th, 2022

बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शुक्रवार की रात ट्रक और कार की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में दो महिलाओं सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक महिलाओं में एक मृत महिला गर्भवती थी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है लेकिन उसका ड्राईवर और क्लीनर मौके फरार हो गये. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. वहीं हादसे के शिकार हुए लोगों में से अभी तक तीन की पहचान नहीं हो पाई है.

पुलिस के अनुसार हादसा बैतूल-नागपुर फोरलेन पर शुक्रवार को देर रात मुलताई के पास हुआ. उस दौरान एक कार बैतूल से नागपुर की तरफ जा रही थी. इस कार में दो महिलाएं और दो पुरुष सवार थे. बताया जा रहा है कि मुलताई से एक ट्रक गलत दिशा से फोरलेन पर आ रहा था. उस दौरान कार भी तेज गति में थी. इसके चलते दोनों वाहन एक दूसरे से जोरदार तरीके से टकरा गए. ट्रक से हुई भिड़ंत में इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह कबाड़ में तब्दील हो गई.

इस भीषण हादसे में कार सवार दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं कार चालक ने नागपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों में से अभी तक केवल एक पुरुष की पहचान हो पाई है. वह बैतूल में रेलवे कर्मचारी था. बाकी तीन लोगों की पहचान होना बाकी है. हादसे के बाद ट्रक चालक और उसका क्लिनर मौके से फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

वहीं बताया जा रहा है कि मृतकों में से एक महिला गर्भवती थी. पुलिस ने चारों शवों को मुलताई के सरकारी अस्पताल में रखवाया है. ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर हादसे के बाद से फरार हैं. पुलिस ने जिस मृतक की शिनाख्त हुई है, उसके परिजनों को सूचित कर दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के सीएम ने कहा चीन से फिर आ रहा कोराना: हर पाजिटिव मरीज का होगा जीनोम टेस्ट

एमपी के रीवा में स्कूली बच्चों से भरी पिकअप गाड़ी में बस ने मारी टक्कर, एक मौत, 20 घायल

बोनसाई पॉलिटिक्स के तहत मध्यप्रदेश में भी गुजरात फार्मूला लागू किया गया, तो बीजेपी को एमपी में भी हिमाचली नतीजे मिलेंगे?

यूपी के राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने दो मामलों में सुनाई तीन-तीन माह की सजा

एमपी के छिंदवाड़ा में बेलगाम डंपर ने छह दोपहिया वाहन सवारों को कुचला, तीन की मौत

Leave a Reply