MP: भोपाल में सांची दूध के दाम दो रुपये लीटर तक बढ़े, रविवार से लागू होंगी नई दरें

MP: भोपाल में सांची दूध के दाम दो रुपये लीटर तक बढ़े, रविवार से लागू होंगी नई दरें

प्रेषित समय :15:36:34 PM / Sat, Dec 24th, 2022

भोपाल. नववर्ष से पहले भोपाल दुग्ध सहकारी संघ ने उपभोक्ताओं को महंगाई का एक और झटका. सांची ने दूध के विभिन्न ब्रांडों पर प्रति लीटर दो रुपए तक दाम बढ़ा दिए हैं. दूध के यह दाम रविवार सुबह से प्रभावी हो जाएंगे.

दाम बढ़ते ही लोगों को सांची का डायमंड ब्रांड का 500 मिली पैक 32 के बजाय अब 33 रुपये में मिलेगा. यानी एक लीटर दूध के लिए अब 64 के बजाय 66 रुपये चुकाने होंगे. वहीं गोल्ड वेरिएंट दूध का एक लीटर पैकेट 63 रुपये में मिलेगा. वर्तमान में इसकी कीमत 61 रुपये प्रति लीटर है. दो माह पहले भी दूध के दाम में बढ़ोतरी की गई थी. तब 20 अक्टूबर को दूध के दाम बढ़ाए गए थे. तब एक लीटर सांची गोल्ड की कीमत 59 रुपये प्रति लीटर थी. राजधानी भोपाल के साथ सीहोर, विदिशा, बैतूल, रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम और राजगढ़ में भी के दूध के दामों में बढ़ोतरी हो जाएगी.

सवा तीन लाख लीटर दूध की खपत है रोजाना

भोपाल दुग्ध संघ दूध के चार वेरिएंट के जरिए राजधानी भोपाल सहित आठ जिलों में प्रतिदिन तीन लाख 25 हजार लीटर दूध रोजाना बेचता है. इसके पूर्व भी दीपावली से ठीक पहले सांची ने अपने दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी. दो माह बाद फिर से दाम बढऩे के कारण लोगों पर महंगाई की मार पड़ेगी. अक्टूबर माह में भोपाल सहकारी दुग्?ध संघ ने अपने नियमित ग्राहकों के एक माह के एडवांस पेमेंट पर मिलने वाली 50 पैसे प्रति लीटर की छूट को भी खत्?म कर दिया था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Jabalpur News: जनपद सदस्यों ने किया ऐलान, 20 दिसम्बर को भोपाल पहुंचकर सीएम को देगे इस्तीफा

जबलपुर के एमबीए स्टूडेंट से भोपाल में एक शादी समारोह में धुलवाए बर्तन, बिन बुलाए खाना खाने पहुंच गया

MP News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन भोपाल पहुंचीं, सीएम शिवराज से की मुलाकात

एमपी में सर्द हवाओं ने पकड़ा जोर, भोपाल में पारा 10.5 पर, छतरपुर, बैतूल, जबलपुर में चली शीतलहर

Jabalpur News: महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भोपाल रवाना

Crime news: थाना के लॉकअप में अपहरण के आरोपी ने लगाई फांसी, भोपाल से पकड़कर लाई थी पुलिस

Leave a Reply