Jabalpur News: जनपद सदस्यों ने किया ऐलान, 20 दिसम्बर को भोपाल पहुंचकर सीएम को देगे इस्तीफा

Jabalpur News: जनपद सदस्यों ने किया ऐलान, 20 दिसम्बर को भोपाल पहुंचकर सीएम को देगे इस्तीफा

प्रेषित समय :16:47:51 PM / Wed, Dec 14th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में अपनी मांगों को लेकर लगातार आवाज उठा रहे जनपद सदस्यों एकत्र हो कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है. जनपद सदस्यों ने कहा कि हम सरपंचों से पांच गुना ज्यादा है इसके बाद भी पंचायतों में हमारी स्थिति ऐसी है कि हम कुछ भी नहीं है. जनपद सदस्यों ने ऐलान किया है कि यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो भोपाल पहुंचकर सोते से उठाकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को सामूहिक इस्तीफा सौंपेगें.

बताया गया है कि जनपद सदस्यों ने आरोप लगाया है कि कभी हम पंचायत आफिस जाते है तो सरपंच बैठे रहते है और उन्हे बैठने तक के लिए नहीं कहा जाता है. जिससे हम अपने आप को ठगा सा महसूस करते है. हम जनता द्वारा चुनकर आए है इसके बाद भी हमारे पास कोई अधिकार नहीं है न ही वित्तीय पॉवर है. हमारा जो मानदेय है वह चपरासी से भी कम है. जनपद सदस्यों ने कहा कि हमने एसडीएम, विधायक को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया है.

इसके बाद अब हमने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. इसके बाद भी हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो 20 दिसम्बर को भोपाल पहुंचकर 21 की सुबह सीएम शिवराजसिंह चौहान को सोते से उठाकर सामूहिक इस्तीफा सौंपेगे. कलेक्ट्रेट का घेराव कर रहे जनपद सदस्यों ने यह भी कहा कि हमारी संख्या भी कम नहीं है, हमें भी जनता वोट देकर चुनती है. जनता हमसे क्षेत्र  में विकास कराए जाने की उम्मीद रखती है, लेकिन हमारी मजबूरी है कि हम उनका कोई काम नहीं करा पाते है. आज हालात ऐसे है कि हम जनता के सामने तक नहीं जा पा रहे है. इसलिए हम अब अपने अधिकारों के लिए भोपाल तक लड़ाई करने का मन बना चुके है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मैहर के पास बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बे: जबलपुर और सतना से चलने वाली अनेक ट्रेनें रद्द

जबलपुर मंडल के कटनी-मैहर के बीच पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे, अनेक ट्रेनों का परिचालन रुका

एक्शन में जबलपुर पुलिस: आधी रात को कप्तान के साथ सड़क पर उतरा पुलिस बल, की संदिग्धों की जांच, घूमते लोगों से पूछताछ

Rail News: इरादतगंज-करछना के बीच फ्रेट कॉरिडोर शुरू, नैनी मेें अब नहीं फंसेंगी ट्रेन, जबलपुर की ओर आने वाली ट्रेनों का सफर होगा आसान

MP News: जबलपुर में रतन-टाटा के विवाद में दो बकरियों की मौत, टाटा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply