Rail News: सूबेदारगंज-सिकंदराबाद-सूबेदारगंज के मध्य भोपाल होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

Rail News: सूबेदारगंज-सिकंदराबाद-सूबेदारगंज के मध्य भोपाल होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

प्रेषित समय :20:04:19 PM / Sat, Dec 24th, 2022

भोपाल. रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा  के लिए गाड़ी संख्या 04121/ 04122 सूबेदारगंज- सिकंदराबाद- सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो भोपाल मण्डल के बीना, भोपाल, इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर  गन्तव्य को जाएगी. गाड़ी संख्या 04121 सूबेदारगंज- सिकंदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 02.02. 2023 से 30.03.2023 तक (9 ट्रिप) प्रति गुरुवार को सूबेदारगंज स्टेशन से 15.50 बजे प्रस्थान कर, 22.10 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई पहुँचकर, 22.15  बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.20 बजे बीना पहुँचकर, 00.22 बजे बीना से प्रस्थान कर, 02.10 बजे भोपाल पहुँचकर, 02.15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 04.00  बजे इटारसी पहुँचकर, 04.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 20.00 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुँचेगी.इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04122 सिकंदराबाद- सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.02. 2023 से 31.03. 2023 तक (9 ट्रिप) प्रति शुक्रवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 21.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.30 बजे इटारसी पहुँचकर,12.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 14.20 बजे भोपाल पहुँचकर, 14.25 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 16.38 बजे बीना पहुँचकर, 16.40 बजे बीना से प्रस्थान कर, 19.15 बजे विरांगना लक्ष्मीबाई पहुँचकर, 19.20 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 04.00 बजे सूबेदारगंज स्टेशन पहुँचेगी.

गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, पोखरायां, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह सिरपुर कागजनगर, मन्चेरियाल, पेडापल्ली एवं काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी.

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी,  02 एसएलआर/डी सहित कुल 18 कोच रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News- दो ट्रेनों के एक ही पटरी पर आने की खबर से मचा हड़कंप, जांच के बाद यह हुआ

Rail News: हॉलीडे ट्रेन को रतलाम के क्रू से चलाने पर विरोध, WCREU महामंत्री के प्रयास से कोटा के स्टाफ से चलाने का हुआ आदेश

USA में भीषण ठंड और भारी बर्फबारी, 3 हजार से अधिक फ्लाइट रद्द, ट्रेनों पर भी असर

WCREU-AIRF के ट्रेड यूनियन एजुकेटर ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ, 46 प्रतिभागी ले रहे हैं प्रशिक्षण

Rail News: गुवाहाटी-राजकोट-गुवाहाटी के मध्य कटनी, सतना होकर चलेगी दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन

Leave a Reply