कोटा/जबलपुर. पिछले काफी समय से पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा से निकलने वाली हॉलीडे गाडिय़ों को कोटा मंडल की बजाय रतलाम मंडल के क्रू से ट्रेनों के संचालन को लेकर समस्याएं सामने आ रही थीं, जिससे कोटा का रनिंग स्टाफ आक्रोशित था. इस मामले को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) महामंत्री कामरेड मुकेश गालव को अवगत कराया गया.
इस पूरे मामले को महामंत्री श्री गालव ने गंभीरता से लेते हुए पमरे मुख्यालय जबलपुर में चीफ आपरेटिंग मैनेजर (सीओएम) व चीफ पैसेंजर ट्रेफिक मैनेजर (सीपीटीएम) से वार्ता करके इस मामले के समाधान का प्रयास किया गया, जिसके बाद पमरे प्रशासन ने आज शुक्रवार 23 दिसम्बर को कोटा के रनिंग स्टाफ से हॉलीडे ट्रेनों के वर्किंग के आदेश जारी कर दिये. आदेश जारी होने की खबर लगते ही कोटा मंडल के ट्रेन मैनेजर सहित अन्य रनिंग स्टाफ में हर्ष फैल गया और उन्होंने यूनियन महामंत्री कामरेड मुकेश गालव का आभार जताते हुए कहा कि यह उनके (श्री गालव) के प्रयासों से ही संभव हो सका है. रेल कर्मचारियों का जो विश्वास यूनियन पर है, वह और पुख्ता हो गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: माल ढुलाई से इस वर्ष रेलवे हुआ मालामाल, हुई जमकर कमाई, इस मद में हुई सबसे अधिक आय
Rail News: ऋषभ पंत के घर के सामने रेलवे ने अचानक गाड़ दिए दर्जनों पिलर, विरोध शुरू
Rail News- रेलवे ने टाइपिंग टेस्ट पास करने से इन लिपिकों को दी छूट, रेलवे बोर्ड ने जारी किया यह आदेश
Rail News: जयपुर में तैयार हुआ नया रेलवे स्टेशन खातीपुरा, जोधपुर समेत ये ट्रेनें मिलेंगी यहां से
Leave a Reply