WCREU-AIRF के ट्रेड यूनियन एजुकेटर ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ, 46 प्रतिभागी ले रहे हैं प्रशिक्षण

WCREU-AIRF के ट्रेड यूनियन एजुकेटर ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ, 46 प्रतिभागी ले रहे हैं प्रशिक्षण

प्रेषित समय :17:20:20 PM / Thu, Dec 22nd, 2022

जबलपुर. WCREU-AIRF के तत्वाधान में ट्रेड यूनियन एजुकेटर ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ WCREU के जोनल बोर्ड रूम में किया गया. यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने सभी प्रतिभागियों को WCREU, HMS, ITF, ITUC जैसे संगठनों के इतिहास, कार्यप्रणाली तथा इनकी पूरी संगठनात्मक जानकारी विस्तृत रूप से दी साथ ही रेलवे में विभिन्न वार्ता तंत्र की सारी जानकारी से अवगत करवाया.

वहीं प्रतिभागियों ने सभी विषयों पर परस्पर संवाद और ग्रुप वर्क के माध्यम से पूरे जोश से कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में WCREU से जुड़े तीनों मंडलों कोटा, भोपाल और जबलपुर दोनों वर्कशॉप और मुख्यालय के कुल 46 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

इसके साथ ही जबलपुर में कॉमरेड मुकेश गालव ने बताया कि ट्रेड यूनियन एजुकेटर विकास एवं कार्य योजना कार्यक्रम-2023 में 9 महिलाओं सहित 46 WCREU के युवा एजुकेटर भाग ले रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलकर्मियों को अक्टूबर का वेतन दीपावली के पूर्व दिया जाए: WCREU महामंत्री मुकेश गालव ने पमरे जीएम से की मांग

इटारसी में WCREU महामंत्री मुकेश गालव का भव्य स्वागत, मजदूर संघ के कई पदाधिकारियों ने थामा लाल झंडा

रेलवे संस्थान के पदाधिकारियों ने किया डबलूसीआरईयू महामंत्री मुकेश गालव का स्वागत

उदयपुर में आयोजित सीमेंट वर्कर्स के वर्कशॉप में मुकेश गालव ने दिया हेल्थ और सेफ्टी पर व्याख्यान

लोकसभा अध्यक्ष से मिले डब्ल्यूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव, रेलकर्मियों की यह मांग रखी

श्रमिकों के लिए श्रम मंत्रालय ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, एरियर भी मिलेगा: एचएमएस सचिव मुकेश गालव

डबलूसीआरईयू की एनपीएस के खिलाफ कटनी में विशाल रैली, मुकेश गालव बोले- कर्मचारियों का यही जोश दिलाएगा सफलता

Leave a Reply