एमपी की कांग्रेस नेता नूरी खान अपने ही घर में नजरबंद, बाहर लगाया पुलिस का पहरा..!

एमपी की कांग्रेस नेता नूरी खान अपने ही घर में नजरबंद, बाहर लगाया पुलिस का पहरा..!

प्रेषित समय :20:48:35 PM / Tue, Dec 27th, 2022

पलपल संवाददाता, उज्जैन. एमपी महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष व भारत जोड़ो यात्री नूरी खान को आज उनके अमरनाथ एवेन्यू स्थित आवास में नजरबंद कर दिया गया. वे घर से बाहर न निकले इसलिए घर के बाहर पुलिस का सख्त पहरा लगाया गया है. नूरी खान ने आरोप लगाया है कि वे सीएम शिवराजसिंह चौहान से बेघर हो रहे लोगों की तकलीफ बताने के लिए ज्ञापन देना चाहती थी. लेकिन पुलिस व जिला प्रशासन नहीं चाहता कि उनकी मुलाकात सीएम से हो.

बताया गया है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा में चल रही कांग्रेस नेत्री नूरी खान दो दिन पहले उज्जैन स्थित अपने घर आई. वे उज्जैन में 2016 के बाद सिंहस्थ कुम्भ मेले की जमीन पर काटी गई ज्ञान टेकरी, रामनगर, ज्ञान टेकरी, मंगल कालोनी, पिपलीनाका व मंगलनाथ क्षेत्र सहित गुलमर्ग कालोनी के रहवासियों के घरों को तोडऩे से रोकने के लिए सीएम शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात कर ज्ञापन देना चाहती रही. उन्होने ज्ञापन देने के लिए जिला प्रशासन को सूचना भी दी थी. लेकिन सीएम श्री चौहान के आने के पहले ही नूरी खान को उनके इंदौर रोड स्थित अमरनाथ एवेन्यू घर में नजरबंद कर दिया गया. नूरी खान ने आरोप लगाया कि वे सीएम से मिलकर अपनी बात पहुंचाना चाहती थी लेकिन उन्हे नजरबंद कर दिया गया है. उन्होने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें वे घर से निकली तो पुलिस टीम ने उन्हे घेर लिया, इस बीच खींचतान भी होती है और महिला पुलिस बल कहता है कि सीएम निकल जाए फिर चली जाना. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उज्जैन महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाने पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, प्रसाद के लड्डू भी हुए महंगे

राहुल गांधी ने उज्जैन में महाकाल को किया साष्टांग प्रणाम, फिर सभा को किया संबोधित

Mp News: उज्जैन में 10 वर्ष के बालक ने स्टील गिलास में रस्सी बम फोड़ा, गले में टुकड़ा लगने से मौत

उज्जैन: देश को मिला महाकाल कॉरिडोर, पीएम मोदी ने किया राष्ट्र को समर्पित

एमपी के इंदौर, उज्जैन से पीएफआई के 4 कार्यकर्ता गिरफ्तार, जबलपुर में भी सक्रिय है तीन सदस्य, कर रहे है संगठन के लिए काम

Leave a Reply