पीएम नरेंद्र मोदी करें तो ठीक! सीएम नीतीश कुमार करें तो गलत, कैसे?

पीएम नरेंद्र मोदी करें तो ठीक! सीएम नीतीश कुमार करें तो गलत, कैसे?

प्रेषित समय :21:12:03 PM / Thu, Dec 29th, 2022

अभिमनोज. बिहार में हेलीकॉप्टर और जेट विमान की सरकारी खरीद को लेकर सियासी बयानबाजी हवा में तैर रही है?
खबरें हैं कि बिहार सरकार अगले तीन महीनों में एक विमान और एक हेलीकॉप्टर खरीदेगी. बिहार कैबिनेट ने 27 दिसंबर 2022 को वीआईपी-वीवीआईपी नेताओं और अफसरों की आवाजाही के लिए एक नया विमान और एक हेलिकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, इसके बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि- हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी उचित नहीं है, अब, राज्य सरकारें उन्हें नहीं खरीदती हैं, बल्कि उन्हें पट्टे पर लेती हैं.
खबरों की मानें तो इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने भी कहा था कि- 2024 में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और लोकसभा चुनाव में वह देश का भ्रमण करना चाहते हैं, इसीलिए वह सरकारी खर्चे पर विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने वाले हैं, यह करदाताओं के पैसे की बर्बादी है.  
बीजेपी के सवालों को लेकर सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि- हमारी अपनी सरकार के हेलीकॉप्टर और जेट हों तो अच्छा होगा, यह सबके हित में है. इतना ही नहीं, उन्होंने तो यह भी कहा कि- जेट एयरक्राफ्ट खरीदने की बात तो बीजेपी के समय से ही चल रही थी, सुशील मोदी क्या कह रहे हैं, हम नहीं जानते हैं, क्या?
सियासी सयानों का मानना है कि किसी भी तरह की गैरजरूरी सरकारी खरीद जनता के पैसों की बर्बादी है, लेकिन राजनेताओं का नजरिया इसे लेकर पक्षपात पूर्ण है, पीएम नरेंद्र मोदी दिखावे और अपनी सुविधाओं के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, तो नीतीश कुमार पर सवाल क्यों? यदि पीएम मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जैसा नजरिया रखते, तो ही सुशील मोदी का विरोध तार्किक होता?
Pradeep Laxminarayan Dwivedi @Pradeep80032145
साहेब की तरह पीएम बनने के बाद जनता का पैसा बर्बाद करें!
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1608374308870684673

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सदैव अटल पहुंच कर पीएम मोदी ने अर्पित की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपेयी को श्रद्धांजलि

अभिमनोजः प्रशांत किशोर की मानें तो बिहार में इन मुद्दों पर लोग करते हैं मतदान?

बिहार के मोतिहारी में ईंट भट्टे की चिमनी में विस्फोट से 8 लोगों की मौत, पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

बिहार में गठबंधन टूटने से बीजेपी को हुआ नुकसान, 2024 के लिए पार्टी ने तैयार किया खास प्लान

बिहार के छपरा में मुखिया प्रत्याशी को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली, मची सनसनी

Leave a Reply