मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी रामगढ़वा के नारीरगिर गांव के सरेह में ईंट भट्टे की चिमनी में हुए विस्फोट में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 16 से ज्यादा घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण मलबा हटाने का कार्य अवरुद्ध हो गया है. मलबे में और लोगो के दबे होने की आशंका है. गंभीर रूप से जख्मी 9 लोगों का मोतिहारी, रामगढ़वा और रक्सौल के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है. पीएम ने आज सुबह एक ट्वीट कर कहा कि मोतिहारी में एक ईंट भ_े में हुए हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
वहीं बताया जा रहा है कि इस सीजन में पहली बार ईंट भ_ा शुरू हुआ था. चिमनी से निकलता धुआं देख वहां काम करने वाले मजदूर खुशी में जश्न मना रहे थे, तभी तेज धमाका हुआ और चिमनी के ऊपर का हिस्सा फट गया. मलबे की चपेट में आने से लोगों की मौतें हुई हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार के छपरा में मुखिया प्रत्याशी को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली, मची सनसनी
बिहार: शराब से हुई मौतों पर CM नीतीश पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साधा निशाना
बिहार : जहरीली शराब का कहर, छपरा में 7 लोगों की गई जान
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, बिहार का रहने वाला है आरोपी
बिहार में सीएम नीतीश कुमार को लगा झटका, कुढऩी विधानसभा सीट भाजपा ने जीती
Leave a Reply