तिरुवनंतपुरम. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज गुरुवार की सुबह केरल के एर्नाकुलम में 8 जगहों पर और तिरुवनंतपुरम में 6 जगहों पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेताओं और कार्यकर्ताओं से जुड़े 58 ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि आज तड़के 4 बजे राज्य के कई शहरों में एनआईए की टीम पहुंची और चिन्हित ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. एनआईए को जानकारी मिली है कि पीएफआई को किसी और नाम से खड़ा करने की कोशिश हो रही है, जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है.
गौरतलब है कि इस साल सितंबर में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश विरोधी गतिविधियों के चलते पीएफआई और उससे संबंधित अन्य शाखाओं को प्रतिबंधित कर दिया था. प्रतिबंधित होने के बाद पीएफआई अन्य अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों के संपर्क में था और फंड जुटाने की कोशिश कर रहा था. आज की कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ है, जो पीएफआई के ओवरग्राउंड वर्कर थे. यानी आधिकारिक तौर पर पीएफआई के सदस्य नहीं थे, लेकिन उसके लिए काम करते थे. सितंबर से अब तक एनआईए की केरल में पीएफआई के खिलाफ यह 5वीं रेड है. एनआईए सूत्रों के अनुसार केरल में ही पीएफआई के सबसे ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं, जो पिछली बड़ी कार्रवाईयों के बाद भी अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं.
इससे पहले सितंबर में एनआईए ने पीएफआई के 100 से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. उसके कुछ दिन बाद एनआईए ने 22 सितंबर को देशभर में पीएफआई और उससे जुड़े लोगों के 39 ठिकानों पर छापेमारी कर, 20 लोगों को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों के अनुसार आज एर्नाकुलम में 8 जगहों पर, तिरुवनंतपुरम में 6 जगहों पर छापेमारी की गई. इसके अलावा त्रिवेंद्रपुरम और कुछ अन्य शहरों में स्थित ठिकानों पर भी एनआईए की टीमों ने छापेमारी की.
पीएफआई पर देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने, देश विरोधी वारदातों के लिए विदेशी फंडिंग प्राप्त करने, आपराधिक साजिश रचने के आरोप हैं, जिसकी जांच एनआईए कर रही है. इससे पहले केरल के मलप्पुरम जिले में एनआईए ने कुछ संदिग्धों के ठिकानों की तलाशी ली थी, जिसमें डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का गठन 2006 में केरल में हुआ था. इसने 2009 में अपना एक राजनीतिक मोर्चा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया बनाया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक विस्फोट की जांच करेगी एनआईए, ट्रेन यातायात हुआ बहाल
एनआईए के इनपुट पर एटीएस ने एमपी के आठ जिलों से गिरफ्तार किए पीएफआई के 21 सदस्य
एक्शन में एनआईए: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत देशभर में 60 स्थानों पर बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी
एमपी के भोपाल में एनआईए की बड़ी कार्यवाही, फिर पकड़े गए जेएमबी के 2 और आतंकवादी
Leave a Reply