कर्तव्य पथ पर पीएम मोदी: मां को अंतिम विदाई देने के बाद पश्चिम बंगाल को दी कई सौगातें

कर्तव्य पथ पर पीएम मोदी: मां को अंतिम विदाई देने के बाद पश्चिम बंगाल को दी कई सौगातें

प्रेषित समय :12:58:59 PM / Fri, Dec 30th, 2022

गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गांधीनगर में मां हीराबेन को अंतिम विदाई दी और अपने कर्तव्य पथ पर लौट आए. पीएम मोदी ने गुजरात के राजभवन से वर्चुअली जुड़कर पश्चिम बंगाल को आज कई सौगातें दी. पीएम मोदी ने सबसे पहले बंगाल की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े थे, मगर मौके पर ममता बनर्जी और अश्विनी वैष्णव मौजूद थे.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट का बटन दबाकर कोलकाता में रेलवे की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की पुण्य धरती को आज मेरे लिए नमन करने का असवर है. बंगाल के कण-कण में आज़ादी का इतिहास समाया हुआ है. जिस धरती से वंदे मातरम का जयघोष हुआ वहां से वन्दे भारत को हरी झंडी दिखाई गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता में हावड़ा न्यू-जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. गौरतलब है कि पीएम मोदी यहां स्वयं उपस्थित होने वाले थे, लेकिन उनकी मां हीरा बेन का आज सुबह अहमदाबाद में निधन हो गया, जिस कारण उन्हें कोलकाता जाने का अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा, लेकिन उन्होंने पश्चिम बंगाल में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और लोकार्पण को नहीं टाला. वह अपनी मां के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधे गांधीनगर राजभवन पहुंचे और यहां वीसी के जरिए कोलकाता में कार्यक्रम से जड़े.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे पश्चिम बंगाल आना था लेकिन निजी कारणों से मैं वहां नहीं आ सका. मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगता हूं. पीएम ने कहा कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव में देश ने 475 वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का संकल्प लिया था. आज इसी में से एक हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोडऩे वाली वंदे भारत शुरू हुई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, बंगाल के कण-कण में आजादी के आंदोलन का इतिहास समाहित है. जिस धरती से वंदे मातरम् का जयघोष हुआ, वहां आज वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है. आज 30 दिसंबर की तारीख का भी इतिहास में अपना बहुत महत्व है. 30 दिसंबर, 1943 के दिन ही नेताजी सुभाष ने अंडमान में तिरंगा फहराकर भारत की आजादी का बिगुल फूंका था. इस घटना के 75 वर्ष होने पर साल 2018 में, मैं अंडमान गया था, नेताजी के नाम पर एक द्वीप का नामकरण भी किया था.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए रिकॉर्ड निवेश कर रही है. अब भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनें बन रही हैं. बीते 8 वर्षों में भारतीय रेलवे ने आधुनिकता की नींव पर काम किया है, अगले 8 साल में हम रेलवे को आधुनिकीकरण की नई यात्रा पर देखेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में विकास को गति देने के लिए, हमें रेलवे के बुनियादी ढांचे को विकसित और मजबूत करने की आवश्यकता है. इसके लिए सरकार रेलवे क्षेत्र को बदलने के लिए राष्ट्रीय योजना बना रही है. 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हावड़ा स्टेशन पर मौजूद थीं. ममता बनर्जी ने पीएम की मां के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कार्यक्रम जल्द समाप्त कर आराम करने को कहा. बंगाल की सीएम ने कहाकि मां का कोई विकल्प नहीं हो सकता. आपकी मां मेरी मां हैं. मुझे भी अपनी मां की बहुत याद आई. आप कायज़्क्रम से वर्चुअली जुड़े, यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राहुल गांधी ने पीएम मोदी की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की, कहा- मां और बेटे के बीच का प्यार अनंत और अनमोल

पीएम मोदी की मां की तबियत बिगड़ी, आज सुबह अहमदाबाद के अस्पताल में कराया भर्ती

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होगें PM नरेन्द्र मोदी, दिल्ली जाकर CM ने किया आमंत्रित

वीर बाल दिवस पर बोले पीएम मोदी- अपनी दशकों पुरानी भूलों को सुधार रहा नया भारत

अतीत का अवलोकन हमें हमेशा वर्तमान और भविष्य की तैयारियों की प्रेरणा देता है: पीएम मोदी

Leave a Reply